दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने छंटनी की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी है. इतने बड़े पैमाने पर होने वाली छंटनी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री कितने बड़े खतरे के बीच है. वहीं, गूगल की राइवल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने भी कहा है कि वो 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी.
अल्फाबेट में होने वाली छंटनी से कंपनी के रिक्रूटमेंट और कॉर्पोरेट कामकाज से लेकर इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट्स की टीम पर असर पड़ेगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के साथ शेयर किए गए एक स्टाफ मेमो में कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई ने कहा कि अल्फाबेट इंक 12,000 नौकरियां खत्म कर रही है.
AI में कर रहे निवेश
गूगल ने कहा कि ये छंटनी अमेरिका सहित पूरी दुनिया के कर्मचारियों पर अभी से असर डालेगी. यह खबर ऐसे समय पर आई है जब टेक सेक्टर आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है और कुछ इनोवेशन पर आगे बढ़ रहा है. गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर पर निवेश कर रहे हैं, जिसे जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नाम से जाना जाता है.
हमारे सामने बड़ा अवसर
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने नोट में कहा, “मैं अपने मिशन की ताकत, हमारे प्रोडक्ट्स और सर्विस के मूल्य और AI में हमारे शुरुआती निवेश की बदौलत हमारे सामने मौजूद बड़े अवसर को लेकर आशवस्त हूं.” पिचाई ने ईमेल में लिखा, “ये हमारे फोकस, हमारी कॉस्ट बेस को दोबारा तय करने, और हमारे टैलेंट और पूंजी को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं पर केंद्रित करने का महत्वपूर्ण पल हैं.”
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025