मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उनके दर्शन और प्रवचन सुनने के लिए आते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके सत्संग और संदेशों की गूंज रहती है। संत अपने प्रवचनों के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का मार्ग दिखाते हैं।
मगर फिलहाल संत का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। डॉक्टरों की सलाह पर उनकी नियमित पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस खबर से उनके करोड़ों भक्त निराश हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
भक्तों को किया भावुक — वायरल हुआ वीडियो
प्रेमानंद महाराज का हाल ही में एक वीडियो उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज (@bhajanmarg_official) पर साझा किया गया। वीडियो में महाराज काफी कमजोर दिख रहे हैं। उनकी आंखें पूरी तरह खुल नहीं रही हैं, चेहरा लाल और होंठ सूजे हुए नजर आ रहे हैं। आवाज में भी कंपन साफ महसूस हो रही है।
इसके बावजूद प्रेमानंद महाराज देर रात प्रवचन के लिए बैठे और भक्तों को संबोधित किया। उन्होंने कहा —
“यह हमारा अभ्यास बन चुका है। हम कितने भी कष्ट में क्यों न हों, यह अभ्यास नहीं छूटता। जब तक अपने आराध्य को याद नहीं कर लेते, हमें चैन नहीं पड़ता। ईश्वर आपका श्रम देखकर खुश होते हैं, कामचोरी से नहीं।”
भक्तों की प्रतिक्रियाएँ
संत का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके भक्तों की भावनाएँ उमड़ पड़ीं।
एक यूजर ने लिखा, “महाराज जी, आपको अभी आराम की जरूरत है।”
दूसरे ने कहा, “आपको ऐसी स्थिति में देखकर बहुत दुख हुआ।”
वहीं तीसरे भक्त ने लिखा, “ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें, आपकी यह दशा देखी नहीं जाती।”
प्रेमानंद महाराज की सरलता और दृढ़ आध्यात्मिक अनुशासन ने एक बार फिर उनके भक्तों के हृदय को छू लिया है। अब सबकी जुबान पर एक ही प्रार्थना है —
“हे प्रभु! हमारे महाराज जी को शीघ्र स्वस्थ करें।”
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026