लखनऊ। शिया मार्कज़ी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने प्रयागराज माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की है। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पूरे देश के सम्मानित और प्रतिष्ठित धार्मिक व्यक्तित्व हैं, उनके साथ इस तरह का व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि किसी भी धर्मगुरु के साथ ऐसा व्यवहार सामाजिक सौहार्द और आपसी सम्मान की परंपरा के खिलाफ है। इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं और समाज में गलत संदेश देती हैं।
मौलाना सैफ अब्बास ने सरकार से मांग की कि पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन की ओर से कोई चूक या अनुचित कदम सामने आता है, तो उस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने दोहराया कि भारत की पहचान सर्वधर्म सम्मान और भाईचारे से है और इसे बनाए रखना सभी की साझा जिम्मेदारी है।
- देवभूमि में कड़े नियम: बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लग सकता है प्रतिबंध, BKTC ला रही है बड़ा प्रस्ताव - January 25, 2026
- आगरा में ‘न्यायिक संवाद’: न्यायमूर्ति नलिन श्रीवास्तव बोले- “न्याय तक आम आदमी की पहुंच के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण अनिवार्य” - January 25, 2026
- भारतीय ज्ञान परंपरा को मिलेगी नई दिशा: आगरा कॉलेज में स्थापित होगी ‘महाराजा अग्रसेन शोधपीठ’, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया ऐलान - January 25, 2026