लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सरकारी भर्तियों में आरक्षण नियमों की अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया है। बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में हुई भर्तियों में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के पदों की बड़े पैमाने पर “लूट” की गई है।
अखिलेश यादव ने लिखा कि पिछली चार प्रमुख भर्तियों का लेखा-जोखा सामने है, जिनमें 30 हजार से अधिक PDA पदों का नुकसान हुआ। उनका आरोप है कि इन मामलों में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद सरकार ने तथाकथित समितियां तो गठित कीं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सारा प्रयास केवल “मीडिया मैनेजमेंट” तक सीमित रहा।
सपा अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि सरकार आखिर कब तक OBC/SC/ST आरक्षण की अनदेखी करती रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘नॉट फाउंड सूटेबल’ जैसे कथित गैरकानूनी फार्मूलों के जरिए आरक्षण को कमजोर किया जा रहा है और अब इसे अदालत में चुनौती देने का समय आ गया है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा के एजेंडे में रोजगार है ही नहीं और विशेष रूप से PDA समाज के लिए तो बिल्कुल भी नहीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा जाए तो नौकरी-भर्ती आए,” यानी वर्तमान सरकार के रहते युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं।
- भारत के ईपीसी सेक्टर के लिए निर्णायक साबित होंगे अगले 12 महीने, एक्ज़ीक्यूशन एक्सीलेंस बनेगा इंफ्रास्ट्रक्चर लीडर्स की असली पहचान - December 30, 2025
- रंगमंच पर साकार हुआ कृष्ण-तत्व, “मेरे भीतर का कृष्ण” बनी आत्मिक अनुभूति की अनुपम प्रस्तुति - December 30, 2025
- यूपी SIR का नया शेड्यूल जारी: 6 जनवरी को आएगी ड्राफ्ट लिस्ट, जानें जरूरी तारीखें - December 30, 2025