सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब गांव खांडा से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसके गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान पाए गए।
जांच में सामने आया कि मृतका की पहचान पानीपत जिले के गांव खलीला माजरा की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है, जो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बतौर मॉडल का काम कर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत और पानीपत पुलिस मिलकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शीतल हाल ही में पानीपत की सतकरतान कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। रविवार (15 जून) को ही उसकी बहन ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सोमवार (16 जून) को जब शव मिला, तब पुलिस ने परिवार से संपर्क किया और शव की पहचान करवाई गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और हत्या की वजह जानने के लिए कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
एसीपी अजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव जिस नहर से मिला, वह खरखौदा थाना क्षेत्र में आती है। युवती की पहचान पानीपत की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत पहले से दर्ज थी। शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती तौर पर मामला प्रेम संबंधों या पेशे से जुड़ी रंजिश से भी जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
फिलहाल, सोनीपत पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पानीपत पुलिस के साथ समन्वय कर रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) व लोकेशन हिस्ट्री के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिरी बार शीतल किसके संपर्क में थी। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के चलते पुलिस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। यह मामला राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर रहा है।
-साभार सहित
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025