Agra, Uttar Pradesh, India. थाना एत्माउद्दौला की फाउंड्री नगर पुलिस चौकी की निराली कहानी है। कितनी बार पुलिस चौकी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है, फिर भी मनमानी नहीं रुक रही है। पुलिस के मनमानीपन का एक और घटना प्रकाश में आई है।
हम बात कर रहे हैं गोकुल नगर (फाउंड्री नगर) निवासी मार्गश्री की। उनके पति कई साल पहले गुजर चुके हैं। किसी तरह सिलाई का काम कर तीन बच्चों का पालन पोषण कर रही है। रविवार को उसके नाबालिग पुत्र विकास को गली के ही दबंग कहे जाने वाले दो भाइयों और पुत्र ने मोबाइल चोरी के आरोप में जमकर पीटा। भरपूर पिटाई के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तो सोमवार की सुबह बच्चे को पुलिस के उठवा लिया। पुलिस ने बच्चे को चौकी में बैठा लिया। बच्चे का करियर खराब करने और जेल भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी।
जैसा कि होता है, पुलिस ने मार्गश्री पर राजीनामा का दबाव डाला। वह तैयार हो गई किन्तु दबंगों ने पैसों की मांग की। विधवा मां ने कहा कि वह तो सिलाई करके परिवार चला रहा है, पैसे कहां से लाए। बच्चे को जेल जाने से बचाने के लिए दबंग परिवार की खुशामद की। बड़ी मुश्किल से बच्चे को पुलिस चौकी से छोड़ा गया। विधवा महिला अब भी डर के साए में जी रही है। पीड़िता का कहना कि उसके बच्चों के साथ कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाकर बच्चे को प्रताड़ित किया गया है।
- Agra News: मिढ़ाकुर कस्बे में मुस्लिमों ने दी ताजिये न निकालने की चेतावनी, जलभराव से हैं परेशान, धरने पर डटे लोग - July 1, 2025
- जानवर हमारा ‘जीवन धन’ है, उसे ‘पशु’ कहना ठीक नहीं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु - July 1, 2025
- The Skin Investment That’s Changing the Morning Routine of India’s Top Professionals - July 1, 2025