PM मोदी के आतंकियों को ‘घर में घुसकर मारेंगे’ वाले बयान पर अमेरिका बोला, हम इस बीच में नहीं पड़ेंगे

EXCLUSIVE

हाल ही में उत्तराखंड की एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, ”आज भारत में मोदी की मज़बूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है.” अब अमेरिका ने पीएम मोदी के इस बयान और भारत पर प्रतिबंध ना लगाने पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है.

व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से मंगलवार को पीएम मोदी के बयान पर सवाल पूछा गया.

मैथ्यू मिलर से पूछा गया, ”पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने अपने चुनावी अभियानों में कहा कि नया भारत सरहद पार कर आतंकवादियों को मारने में हिचकेगा नहीं. ये एक तरह से कनाडा में निज्जर, गुरपतवंत सिंह पन्नू और पाकिस्तान में हत्याओं की बात को कुबूल कर रहे हैं. क्या ये बयान बाइडन प्रशासन के लिए चिंता की बात है?”

मैथ्यू मिलर ने जवाब दिया, ”जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि हम इसके बीच में नहीं पड़ेंगे. मगर हम भारत और पाकिस्तान दोनों को तनाव से बचने और बातचीत के ज़रिए समाधान तलाशने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.”

भारत पर कोई प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया?

मैथ्यू मिलर से इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया- “अतीत में हमने देखा कि अमेरिकी धरती पर हत्या करने वाले कुछ विदेशी लोगों पर प्रतिबंध लगाए गए मगर भारत के मामले में हम ऐसा नहीं देखते. इस छूट को दिए जाने की वजह क्या है?”

मैथ्यू मिलर जवाब देते हैं, ”मैं प्रतिबंध से जुड़ी किसी कार्रवाई पर बात नहीं करूंगा, इसका मतलब ये नहीं है कि हम प्रतिबंध लगाने वाले हैं. लेकिन अगर आप प्रतिबंधों के बारे में पूछेंगे तो ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम खुले में चर्चा नहीं करते हैं.”

बीते दिनों कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में हत्याएं करवाने के आरोप भारत पर लगाए गए हैं. भारत ऐसे आरोपों को आधिकारिक तौर पर ख़ारिज करता आया है.
हालांकि अब जब चुनावी सभाएं ज़ोरों पर हैं. तब सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं की ओर से सरहद पार ”आतंकवादियों को मारने” जैसे बयान दिए जा रहे हैं.

हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, ”उनको (आतंकवादियों) ये नहीं लगना चाहिए कि हम सरहद के उस पार हैं तो कोई हमें छुएगा नहीं. आतंकवादी नियमों से नहीं चलते तो उनको जवाब देने के भी नियम नहीं हो सकते.”

छह अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था, ”कोई भी आतंकवादी अगर हमारे पड़ोसी देश से भारत को परेशान करने की कोशिश करेगा, यहां पर आतंकवादी हरकतें करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. यदि वो भागकर पाकिस्तान जाएगा तो वहां घुसकर मारेंगे.”

विदेशी धरती पर हत्याएं और भारत पर आरोप

निज्जर और पन्नू के मामले के अलावा विदेशी धरती पर कथित साज़िशों में शामिल होने के आरोप पाकिस्तान की ओर से भी भारत पर लगते रहे हैं.

भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की लाहौर की जेल में साल 2013 में हत्या के अभियुक्त रहे आमिर सरफ़राज़ उर्फ़ तांबा पर पाकिस्तान में हाल ही में हमला हुआ.

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि आमिर सरफ़राज़ पर हमले के मामले में मिले सबूत भारत के शामिल होने की ओर इशारा करते हैं.

मोहसिन नक़वी ने कहा, ”अतीत में भारत हत्या के कुछ मामलों में सीधे तौर पर शामिल रहा है. हमें शक है कि इस हमले में भारत शामिल था.”

मोहसिन बोले, ”फ़िलहाल जांच की जा रही है और अब तक मिले सबूत उसी ओर इशारा कर रहे हैं लेकिन मैं जांच रिपोर्ट आने से पहले कुछ नहीं कह सकता.”

भारत सरहद पार ऐसी हत्याओं के आरोपों को अतीत में ख़ारिज करता रहा है मगर चुनावी सभाओं से बीजेपी नेताओं के बयान कुछ और संकेत देने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.

ब्रिटेन के समाचार पत्र द गार्डियन ने हाल की अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि भारत ‘विदेशी धरती पर रहने वाले देश विरोधी तत्वों’ को ख़त्म करने की एक व्यापक रणनीति पर चल रहा है.

‘द गार्डियन’ के मुताबिक़ इस सिलसिले में भारत ने साल 2020 से अब तक पाकिस्तान में कई कार्रवाई की हैं. इस रिपोर्ट के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि या इसका खंडन नहीं किया.

राजनाथ सिंह ने ये ज़रूर कहा, ”अगर किसी पड़ोसी देश से कोई आतंकवादी भारत को परेशान करने या यहां आतंकवादी कार्रवाई करने की कोशिश करता है तो उसे उचित जवाब दिया जाएगा.”

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh