बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला द्वारा पाक समर्थित बयान देने पर हमला बोला और करारा जवाब दिया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे.’ उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है. अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘राजद ने सिर्फ परिवारवाद दिया. बिहार में राजद का जंगलराज था.’
पीएम मोदी ने हाजीपुर में भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा. इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मोदी ने आपका डबल मुनाफा करने वाली एक और योजना बनाई है. इस योजना से आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. इस योजना का नाम है- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रुपया देगी, जितनी बिजली चाहिए, आप इस्तेमाल करो, बची हुई बिजली सरकार को बेच दो, यानी बिजली का बिल जीरो और साथ में आमदनी भी.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के समय में एक LED बल्ब 400 रुपये में आता था, मोदी ने इसकी कीमत घटाकर 40-50 रुपये कर दी. घर-घर सस्ता LED बल्ब पहुंचाकर सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं. जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी। आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था. ये NDA की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई हैं, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं.’
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025