प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ एक प्रकार से मेरी भी कसौटी है। मैंने जो कहा था और मैं जो काम कर रहा था, उसे आपके मुंह से सुनना चाहता था कि जैसा मैंने चाहा था वैसा हुआ है कि नहीं, जिसके लिए होना चाहिए था, उसके लिए हुआ है या नहीं हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा, जब बैंक सामने से पैसा देता है, तब लोगों का विश्वास बढ़ जाता है कि ये बैंक मेरा है। मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को लगना चाहिए कि ये रेलवे मेरा है, अस्पताल मेरा है, ये ऑफिस अब मेरा है, ये देश मेरा है। ये भाव जब जगता है, तब देश के लिए कुछ करने की इच्छा भी जग जाती है। अगर हम इस समय, 140 करोड़ देशवासी, इस मिजाज से भर जाएं कि अब हमें देश को आगे ले जाना है, हर किसी की जिंदगी बदलनी है, हर किसी के शक्ति का सम्मान होना चाहिए…अगर हमने आज ये बीज बो लिया तो 2047 में ‘विकसित भारत’ बन जाएगा।
जब भारत विकसित हो जाएगा, तब हम हर मुसीबत से मुक्त हो जाएंगे।
मुसीबतों से मुक्ति का ये मार्ग है, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना।
– पीएम श्री @narendramodi
पढ़ें :- भाजपा को हराने के लिए सपा ‘इंडिया’ के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव , गठबंधन में हैं पीएम पद के कई चेहरे : शिवपाल सिंह यादव
पूरा देखें: https://t.co/CKzc6fMoZs pic.twitter.com/Xe1T6HfGq1
— BJP (@BJP4India) December 17, 2023
उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’, ये बहुत बड़ा सपना है, बहुत बड़ा संकल्प है और अपने ही प्रयासों से हमें इस संकल्प को सिद्ध करना है। जब भारत विकसित हो जाएगा, तब हम हर मुसीबत से मुक्त हो जाएंगे। मुसीबतों से मुक्ति का ये मार्ग है विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना।
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025