नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को कर्नाटक की चुनाव रैली में कहा कि जिन्होंने हमारी मंदिरों को तोड़ा अपमान किया वे उस औरंगजेब के गुणगान करने वालों के साथ हाथ मिलाते हैं. गौ हत्या, लूटपाट करने वाले नवाब शहजादे को यो याद नहीं आए जिन्होंने भारत के विभाजन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई.
आज यहां उनकी 4 रैली है. सबसे पहले वह बेलगावी में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कर्नाटक के सभी वोटर का अभिनंदन कर्नाटक में जहा-जहां गया सिर्फ एक स्वर सुनाई देता है फिर एकबार मोदी सरकार,
उन्होंने आपने संबोधन में आगे कहा EVM के बहाने कांग्रेस ने भारत के लोकतंत्र की बदनाम करने की कोशिश की. 10 साल में भारत और शक्तिशाली हुआ भारत की पहचान लोकतंत्र की मां के रूप में होने लगी है 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले. भारत जब आगे बढ़ता है हर भारतवासी को गर्व होता है. कांग्रेस देशहित से इतनी दूर हो चुकी है परिवार हित में इतना खो चुकी है की देश की तरक्की अच्छी नहीं लगती, भारत की हर सफलता पर कांग्रेस को शर्म आने लगी है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के शहजादे पाप को आगे बढ़ा रहे हैं उनका राजपूतों पर जी बयान दिया सबने सुना, कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवराज, चिन्नमा महारानी जैसे महान लोगों का अपमान किया जिनकी देशभक्ति आज भी हमे प्रेरित करती है. यह सोच समझकर तुष्टीकरण की राजनीति के लिए दिया गया बयान है. राजा-महाराजा को तो बुरा कह दिया लेकिन बादशाहीं, सुल्तानों के अत्याचारों पर शहजादे के मुंह पर ताला लग जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था बद से बदतर हो रही है, यहां बेलगावी में एक बहन के साथ जो हुआ और जैन मुनी के साथ जो हुआ शर्मसार करने वाला है. हुगली में हमारी एक बेटी के साथ जो हुआ उसने पूरे देश में भूचाल ला दिया, बैंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ तो उसे भी गंभीरता से नहीं लिया गया,
-एजेंसी
- रिश्ते हए शर्मसार: कलयुगी मामा ने पहले अनाथ भांजी को किया गर्भवती, मामला बिगड़ा तो मंदिर में रचा ली शादी - July 22, 2025
- सपा सांसद इकरा हसन के समर्थन उतरी करणी सेना, अध्यक्ष नीरज चौहान बोले- योगेंद्र राणा समाज में तनाव फैला रहा, जेल में डालो - July 22, 2025
- भक्ति और शांति से भरपूर निर्वान बिरला ने लॉन्च किया ‘शंकरा’ का टीज़र - July 22, 2025