Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
आगरा। आगरा विकास मंच द्वारा जयपुर हाउस स्थित निशुल्क दिव्यांग सेंटर (117, जयपुर हाउस, आगरा) पर निशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. विभांशु जैन ने कुल 15 मरीजों की गहन जांच की। जांच के दौरान कुछ मरीजों को घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त पाया गया और उन्हें आगे की प्रक्रिया हेतु चयनित किया गया।
फिजियोथैरेपी से मिला मरीजों को आराम
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन और संयोजक श्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि शिविर में फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुशवाहा ने मरीजों को विशेष फिजियोथैरेपी उपचार प्रदान किया। उन्होंने मरीजों को रोजाना फिजियोथैरेपी करवाने की सलाह दी ताकि उन्हें स्थायी राहत मिल सके।
हड्डी रोगियों के लिए विशेष परामर्श
शिविर के दौरान डॉक्टर विभांशु जैन ने मरीजों को बताया कि संतुलित खानपान, वजन पर नियंत्रण, नियमित व्यायाम, और फिजियोथैरेपी हड्डी रोगों से राहत के मुख्य स्तंभ हैं। जीवनशैली में सुधार से कई समस्याओं से बचा जा सकता है।
शिविर आयोजन में प्रमुखों की भूमिका
शिविर के सफल आयोजन में मंच के महामंत्री सुशील जैन और अंशु जैन का भी विशेष योगदान सराहनीय रहा।
आगरा विकास मंच की सराहना
डॉ विकास जैन ने कहा हड्डी रोगों से पीड़ित मरीजों को राहत देने के इस निशुल्क प्रयास की सराहना की जानी चाहिए। आगरा विकास मंच द्वारा उठाया गया यह कदम समाज के उन वर्गों के लिए आशा की किरण है जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। इस तरह के आयोजन समाज को न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाते हैं बल्कि सेवा भावना को भी सशक्त करते हैं।
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025