पार्श्वनाथ पंचवटी आरडब्ल्यूए Agra चुनाव: उपेंद्र सिंह जाटव ने दी पारदर्शी चुनाव की सीख
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
आगरा। पार्श्वनाथ पंचवटी रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के 31 अगस्त को होने वाले पदाधिकारी चुनाव को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रशासनिक एवं चुनाव समिति के अध्यक्ष के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह जाटव ने दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासनिक एवं चुनावी बैठक में सहभागिता
बैठक में उपेंद्र सिंह जाटव ने आरडब्ल्यूए के निवासियों एवं प्रत्याशियों के साथ चुनावी प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की और निष्पक्ष संचालन पर बल दिया।
चुनावी पारदर्शिता पर स्पष्ट दिशा-निर्देश
उन्होंने अपील की कि पूरी प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, आचार-संहिता का पालन हो और हर प्रत्याशी व मतदाता का सम्मान सुनिश्चित किया जाए।
उनका संदेश स्पष्ट था—लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत बनाना ही हमारा संकल्प।
नारा जोड़े रखने वाला
“साफ नीयत, पारदर्शी_चुनाव – यही हमारी पहचान”
गणमान्य उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
- श्री आर. पी. सिन्हा, श्री आर. के. त्रिखा, श्री देवेंद्र गुप्ता, श्री पवन शर्मा, श्री कपिल कथूरिया
- डॉ. अरुण सिंह, श्री नरेंद्र सिंह, श्रीमती सुमन लता यादव, श्री मुकेश गुप्ता
- श्री गिरधारी लाल भगत्यानी, श्री आर. एस. कोटिआ, श्री पृथ्वी सिंह रावत, डॉ. संजीव आनन्द
- श्री माधव कटारा, श्रीमती सुमन शर्मा, श्री धर्मेंद्र सारस्वत, श्री दीपक गुप्ता
- श्री एल. आर. पाठक, श्री मोहन पाराशर, मोहम्मद इस्लाम, राजेश गौतम
✍️ संपादकीय
लोकतंत्र की शक्ति उसकी पारदर्शिता और संवाद में निहित है। पार्श्वनाथ पंचवटी आरडब्ल्यूए चुनाव के संदर्भ में
उपेंद्र सिंह जाटव का मार्गदर्शन शुचिता की वही परंपरा स्थापित करता है जिसकी आज समाज को सबसे अधिक आवश्यकता है।
उनका नारा—“साफ नीयत, पारदर्शी_चुनाव – यही हमारी पहचान”—केवल एक पंक्ति नहीं, बल्कि प्रबंधन का स्पष्ट संकल्प है।
निष्पक्ष प्रक्रिया, सौहार्दपूर्ण माहौल और संवेदनशील नेतृत्व—इन तीन स्तंभों पर टिका यह प्रयास उपेंद्र सिंह के
दूरदर्शी और समावेशी नेतृत्व की मिसाल प्रस्तुत करता है। ऐसी पहलें ही मोहल्लों से लेकर महानगरों तक लोकतांत्रिक व्यवहार को मजबूत बनाती हैं।
यह वेबसाइट किसी की भी काली कमाई द्वारा संचालित नहीं है। यह पत्रकारों का नवाचार है। सकारात्मक रवैया है। हम पीत पत्रकारिता नहीं करते हैं। ब्लैकमेलिंग नहीं करते हैं। जबरन विज्ञापन नहीं लेते हैं। विज्ञापन न देने वाले के खिलाफ खबर भी नहीं छापते हैं। हमने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किसी से भी विज्ञापन नहीं मांगा। हम चाहते हैं यह वेबसाइट धाकड़पन से चले और आत्मनिर्भर बने। वेबसाइट के निरंतर संचालन में आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया हमें विज्ञापन या डोनेशन देकर सहयोग करें।
डॉ. भानु प्रताप सिंह, संपादक
गूगल-पे, पेटीएम 9412652233
Bank: SBI, Shastripuram, Agra
Account: 10318742097
IFSC:SBIN0016266
समाचार और विज्ञापन के लिए सहयोग संपर्क करें- livestorytime1@gmail.com
bhanuagra@gmail.com
मोबाइल- 9412652233, 8279625939
- पीएम मोदी को अपशब्द पर भाजपा का हल्लाबोल, बिहार कांग्रेस मुख्यालय में तोड़फोड़, आरोपी अरेस्ट - August 29, 2025
- यूपी सरकार खेल और खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध, मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बोले CM योगी - August 29, 2025
- दिल्ली में आप की हार पर अरविंद केजरीवाल बोले, भगवान जो करता है अच्छे के लिए करता है - August 29, 2025