Agra News: टीयर्स संस्था में ऑटिज्म डे पर पैरेंट्स को किया गया जागरूक

PRESS RELEASE





आगरा। टीयर्स बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान में वर्ल्ड ऑटिज्म डे पर आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने ऒटिज्म के कारण, पहचान और बचाव के उपाय बताये गये।

संस्थान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में आईएटी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. राहुल पैंगोरिया सेक्रेटरी, डॉ. स्वाति द्विवेदी कोषाध्यक्ष और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. ऋषि बंसल व डॉ. संजय सक्सेना, न्यूरोसर्जन डॉ. तरुनेश शर्मा ने बताया कि कैसे ऑटिज्म की पहचान कर सकते हैं और किस प्रकार इससे बचा जा सकता है। विशेषज्ञों ने स्टाफ व अभिभावकों को प्रशिक्षित भी किया। बच्चों ने ब्लू डे प्रोग्राम भी किये।

संस्था की डायरेक्टर डॉ. रीता अग्रवाल ने अभिभावकों से कहा कि जिनके भी बच्चे इस प्रकार हों, उनकी कमी को छुपाना नहीं है। उन्हें किसी स्पेशल स्कूल में जाकर उचित परामर्श लेने की अति आवश्यकता है, जिनसे कि उन बच्चों का उचित विकास हो सके ।




Dr. Bhanu Pratap Singh