उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बाद एडीएम और डीएम को सौंपा ज्ञापन
ट्रायल की जगह ट्रायल मैच हों, चयनित खिलाड़ी का नाम के पर घोषित हो
पूर्व सचिव तपेश शर्मा ने कहा- मांग न मानी तो आंदोलन भी करेंगे
Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम में शामिल करने के लिए धांधली हो रही है। अपने चहेतों को चयन कर लिया जाता है। यह काम गोपनीय तरीके से होता है। इस धांधली के खिलाफ अभिभावकों और प्रशिक्षकों ने हल्ला बोल दिया है। मांग की गई है कि ट्रायल की जगह ट्रायल मैच हों और चयनित खिलाड़ी का नाम मौके पर ही घोषित किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा।
इस मांग के संबंध में शहर के क्रिकेट अकादमी संचालकों और अभिभावकों ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप गुप्ता को शिकायती पत्र सौंपा है। इसके बाद अपर जिलाधिकारी (आतिथ्य) एवं जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह से मिले। उनसे मांग की गई कि आगे आयोजित होने वाले सभी क्रिकेट ट्रायल में प्रशासन की ओर से एक अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो ट्रायल के दौरान चयन प्रक्रिया पर नजर रखे।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) आगरा के पूर्व संयुक्त सचिव तपेश शर्मा का कहना है कि ज़िले के खिलाड़ी जो उत्तर प्रदेश क्रिकेट का रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भरते हैं, उनके लिए ट्रायल की जगह ट्रायल मैचों का आयोजन हो, जिससे शहर की क्रिकेट में पारदर्शिता आएगी और खिलाड़ियों के चयन कोई उंगली न उठा सकेगा। ये किसी के निजी हित की बात नहीं है। ये शहर के उन सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के भविष्य की बात है जो परिश्रम कर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं।
श्री तपेश शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मज़ाक होता आया है। यह मज़ाक करने वाले कोई और नहीं शहर में क्रिकेट आयोजित करने वाले यहाँ की एसोसिएशन के पदाधिकारी ही हैं। इसलिए हमारी मांग है कि खिलाड़ी की प्रतिभा के साथ न्याय के लिए ट्रायल की जगह ट्रायल मैच हों। जिन खिलाड़ियों का चयन होता है उनका नाम ट्रायल मैच के दौरान सार्वजनिक किया जाना चाहिए। खेल में पारदर्शिता होना बेहद ज़रूरी है।
इस दौरान स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी के कोच सुमित शर्मा के साथ राम राजपूत, फ़िरोज़ खान, संतोष शर्मा, प्रेम प्रभात, ब्रिजेश राजपूत, हिमांशु श्रीवास्व, दृवित शर्मा, आकाश पचौरी, हेमंत उपाध्याय, दिनेश कुमार रावत आदि उपस्थित रहे।
- एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज लिमिटेड देगी रोजगार का मौका, आगरा के सभी विकास खंडों में लगेगा भर्ती कैंप - October 25, 2025
- गाइडलाइन के अनुसार ही संचालित हों निजी नशा मुक्ति केंद्र, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई, प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश - October 25, 2025
- Agra News: 15 नवंबर तक कराएं ‘फार्मर रजिस्ट्री’, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, उप कृषि निदेशक की अपील - October 25, 2025