कच्छ (गुजरात)। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खड़ीर बेट क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब रतनपर गांव के पास एक पाकिस्तानी नाबालिग प्रेमी जोड़ा अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस आया। ग्रामीणों ने दोनों को शिव मंदिर के पास घूमते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि लड़का 16 वर्ष और लड़की 15 वर्ष की है। दोनों पाकिस्तान के थारपारकर जिले के इस्लामकोट कस्बे के लसरी गांव के रहने वाले हैं। वे बिना किसी वैध दस्तावेज के सीमा पार कर रतनपर गांव तक पहुंच गए थे।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों नाबालिगों से पूछताछ जारी है और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क या किसी बड़ी साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों की पहचान गुप्त रखी गई है और बाल अधिकारों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कच्छ क्षेत्र का दौरा किया था। खास बात यह है कि यह जोड़ा बॉर्डर से लगभग 40 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में पहुंच गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं।
पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
सीमा पार करने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले मार्च 2025 में भी एक 18 वर्षीय पाकिस्तानी युवक कच्छ के खावड़ा रैन इलाके से पैदल भारत में घुसता पकड़ा गया था। वहीं कुछ महीने पहले एक 17 वर्षीय नाबालिग को भी इसी तरह पारिवारिक विवाद के चलते सीमा पार करते हुए पकड़ा गया था।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस नए मामले को लेकर सतर्क हैं और सीमाई इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
साभार – मीडिया रिपोर्ट्स
- मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर सैफई में सपा परिवार ने अर्पित की श्रद्धांजलि, अखिलेश बोले- नेताजी के बताए रास्ते पर चलकर हमेशा संघर्ष करेंगे - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025