आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र की रंगजी हाइट्स सोसाइटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में कार से धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे सोसाइटी के लोग घबराकर बाहर निकल आए।
घटना असोपा हॉस्पिटल के पास स्थित पॉश रेजिडेंशियल सोसाइटी की है। आग जिस कार में लगी, वह सोसाइटी निवासी गौरव कत्याल की बताई जा रही है। कार उस समय पार्किंग में खड़ी थी। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया और पास में खड़े अन्य वाहनों व इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रंगजी हाइट्स को शहर की वीआईपी और लग्जरी सोसाइटी माना जाता है। घटना के बाद यहां रहने वाले लोगों के बीच फायर सेफ्टी और पार्किंग में सुरक्षा इंतजामों को लेकर चिंता देखी गई।
पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के साथ-साथ सोसाइटी प्रबंधन से सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026