Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। मेड इन चाइना के विरोध के बीच मथुरा में जिला कारागार में निरूद्ध कैदी दीपावली के लिए पंचगव्य दीप तैयार कर रहे हैं। इसके लिए कल्पना मैत्रेय बाकायदा बंदियों को इसके लिए प्रशिक्षण दे रहे रही हैं। कल्पन मैत्रेय के मुताबिक 21 सितम्बर से 25 सितम्बर तक नियमितरूप से बंदियों को इस तरह के दीपक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बंदी इस में रूचि ले रहे हैं।
गाय के गोबर से निर्मित श्री दीपक व हवन की लकडी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
सकारात्मक गतिविधियों के तहत ठाकुर जी की पोशाक सिलने से लेकर दूसरे कई काम बंदी कर रहे हैं। इससे बंदियों को आत्म निर्भर भी बनाया जा रहा है। गाय के गोबर से निर्मित श्री दीपक व हवन की लकडी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कारागार में निरूद्ध बंदी लगातार नये डिजाइन के पंचगव्य श्रीदीपक एवं एकादश सामग्री युक्त श्री हवन लकडी तैयार कर रहे हैं। शुक्रवार को इन दीपकों और लकडी को जिला कारागार के गेट पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025