पाकिस्तान में राजनीतिक संकट बरकरार है। इमरान खान की कुर्सी कभी भी जा सकती है। इस बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने बड़ा खुलासा किया है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रशीद ने 26/11 मुंबई हमले के दोषी आतंकवादी अजमल कसाब का जिक्र किया।
कहा कि कसाब के घर का पता भारत को नहीं मालूम था लेकिन तब के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को कसाब के घर का पता दे दिया। यही नहीं, रशीद ने यह भी दावा किया कि सद्दाम हुसैन, मुअम्मर अल-गद्दाफ़ी और ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादियों से नवाज शरीफ पैसे लेते थे।
रशीद ने क्या-क्या कहा?
अजमल का पता नवाज शरीफ ने भारत को दिया: गृहमंत्री ने कहा, ‘अजमल कसाब का पता भारत को नवाज शरीफ ने दिया। भारत को अजमल के फरीदकोट वाले घर की जानकारी नहीं थी, लेकिन इन्होंने (नवाज शरीफ) बता दिया। अगर मेरी बात गलत साबित हो तो जो चोर की सजा वो मेरी सजा।’
इनको ठुड्डों से मारना: रशीद ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, डटे रहना। मैं आपसे गुजारिश करता हूं। वाकई में इमरान खान एक सीट का लीडर है। सारी जिंदगी मैंने दो और एक सीट की सियासत की है। लेकिन मुझे फक्र है कि मैंने इमरान खान के साथ सियासत की है। आज कौम और अल्लाह ने जो आपको मकबूरियत दी है। ये इलेक्शन के वक्त भी आपके पास नहीं थी। ये सब (इमरान का साथ छोड़ने वाले नेताओं) चलकर आपके पास आएंगे, लेकिन आप इनको ठुड्डा (पैर) मारना।’
सद्दाम, लादेन, गद्दाफी का पैसा खाया: गृहमंत्री रशीद ने कहा, ‘ये छोटे-छोटे बिकने वाले लोग। सियासी कीड़े-मकौड़े। गंदी नालियों की ईंटें। जो पैसे लेकर अपने जमीर को बेच दिए और पाकिस्तान जैसे ताजमहल को दागदार कर दिया। इनकी सोच जो मर्जी हो। आवाम की वोट और आवाम की सोच आपके साथ है। इन्होंने सद्दाम का माल खाया। इन्होंने गद्दाफ़ी का माल खाया। मैं खुद गद्दाफ़ी के साथ डील कराने के लिए जाता था। इन्होंने ओसामा बिन लादेन का माल खाया।’
अल्पमत में इमरान सरकार
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार संकट में है। विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। संख्या के हिसाब से भी इमरान कमजोर पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कुल सदस्य संख्या 342 है। बहुमत के लिए 172 सांसदों का समर्थन चाहिए। इमरान नीत पीटीआई गठबंधन के पास 179 सदस्य थे, लेकिन MQM-P समेत बाकी सहयोगियों के साथ छोड़ने से उसके पास 164 सदस्य रह गए हैं। दूसरी ओर विपक्ष की संख्या बढ़कर 177 हो गई है। इमरान के 24 सांसद बागी बताए जा रहे हैं, अब यदि वे अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष का समर्थन नहीं करें तो भी सरकार गिर जाएगी।
-एजेंसियां
- Jaslok Hospital and AnginaX AI Bring India’s First Preventive AI Heart Model to Maharashtra - July 21, 2025
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025