मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार की वजह कोई आतंकी कारनामा नहीं बल्कि उसको जहर देने की खबर है। दरअसल, रविवार को शाम को एक खबर सामने आई, जिसमें कहा गया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है और वह अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस खबर को पाकिस्तानी सरकार छुपाने की कोशिश कर रही है जबकि वहां की मसहूर पत्रकार आरजू काजमी इस बात पर मुहर लगा रही हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि दाऊद को जहर दिया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी वजह से पूरे मुल्क में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। आरजू काजमी ने अपने एक वीडियो में यह भी इशारा किया कि पाकिस्तान की आवाम डर के मारे इस बात की पुष्टि नहीं करेगी। उन्होंने कहा इस बात पुष्टि कौन कर रहा है और कौन कर सकता है। कोई इसको कंफर्म करने की कोशिश करेगा तो उसकी खैर नहीं…।
कार्यवाहक पीएम ने दी श्रद्धांजलि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को कराची में जहर देकर मारने की कोशिश की गई। पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर-उल-हक काकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दाऊद को श्रद्धांजलि भी दी है, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को हसीना पारकर के बेटे दाऊद के कराची में होने की जानकारी मिली थी। बता दें कि भारत में कई लोग सोशल मीडिया पर दाऊद के मारे जाने का दावा कर रहे हैं।
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025