पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने कहा है कि भारत में ‘बढ़ता हिंदू राष्ट्रवाद’ अमेरिका सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदायों के लिए ‘गंभीर चिंता का विषय’ है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर विदेशी रिश्तों की एक काउंसिल को संबोधित करते हुए काकड़ ने भारत के हिंदू राष्ट्रवाद को कनाडा के भारत पर लगाए गए आरोपों से जोड़ा.
उन्होंने कहा, “हिंदुत्व के इन विचारकों की हिम्मत इस तरह बढ़ती जा रही है कि वे अब अपने देश से आगे बढ़ रहे हैं.”
“आर्थिक और रणनीतिक कारणों से पश्चिमी देशों ने भारत में बढ़ते हिंदू राष्ट्रवाद की वास्तविकता को नजरअंदाज करना चुना.”
इससे पहले भारत कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने जो किया, वो अंतरराष्ट्रीय क़ानून और देश की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़ेहरा बलोच ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”कनाडा में हुई एक्स्ट्रा-ज्यूडिशियल हत्या में भारत की भूमिका की ख़बर ने ये दिखा दिया है कि दूसरे देशों में जाकर हत्या करने से जुड़ा भारत का नेटवर्क अब ग्लोबल बन चुका है. भारतीय खु़फ़िया एजेंसी रॉ दशकों से दक्षिण एशिया में अपहरण और हत्याओं में शामिल रही है.”
“पाकिस्तान, रॉ द्वारा की गई इन हत्याओं और जासूसी के निशाने पर रहा है. पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान ने एक समग्र डॉज़ियर जारी किया था, जिसमें जून 2021 में लाहौर में हुए हमले में भारत की भूमिका से जुड़े पुख़्ता और विश्वसनीय सबूत थे. इस हमले की योजना भारतीय ख़ुफ़िया विभाग ने बनाई थी और उसी ने इसे अंजाम दिया.”
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025