आगरा। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर यमुना पार क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। बुधवार सुबह शाहदरा के नजदीक एक लोडेड मैक्स गाड़ी के पलटने से तीन मॉर्निंग वॉकर्स और गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि मृतकों के शव वाहन के नीचे बुरी तरह दब गए थे। तीनों लोगों और ड्राइवर को जब तक बाहर निकाला गया, उसकी भी मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान हरीबाबू, राजेश और रामेश्वर के रूप में हुई है। तीनों प्रतिदिन सुबह लगभग 4 बजे टहलने के लिए निकलते थे। बुधवार को भी वह अपनी आदत के अनुसार सैर कर रहे थे और कुछ देर सुस्ताने के लिए शाहदरा के पास हाइवे के डिवाइडर पर बैठ गए थे। वे आपस में बातचीत में मशगूल थे कि तभी टूंडला की ओर से आ रही तेज रफ्तार लोडेड मैक्स गाड़ी अचानक अपना संतुलन खो बैठी और डिवाइडर पर चढ़कर उन्हीं के ऊपर पलट गई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी के पलटते ही ज़ोरदार आवाज़ हुई और डिवाइडर पर बैठे तीनों लोग उसके नीचे दब गए। आसपास के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और गाड़ी को हटाने की कोशिश की, लेकिन उसका वज़न इतना ज्यादा था कि वे नाकाम रहे। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने क्रेन से हटवाया वाहन, चार की मौत की पुष्टि
थोड़ी ही देर में पुलिस और क्रेन मौके पर पहुंची। जब गाड़ी को क्रेन से हटाया गया, तो तीनों मॉर्निंग वॉकर्स की जान जा चुकी थी। पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मैक्स गाड़ी का ड्राइवर भी हादसे में मारा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर साइड की खिड़की पूरी तरह पिचक गई और वह सीट पर ही फंस गया। दमकल टीम को बुलाकर कटर से खिड़की काटी गई, तब जाकर उसे बाहर निकाला जा सका। उसे भी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यमुना पार क्षेत्र का शाहदरा इलाका मॉर्निंग वॉकर्स के लिए अब खतरनाक बन चुका है। कुछ माह पहले भी इसी क्षेत्र में एक गाड़ी ने सर्विस रोड पर चल रहे सैर कर रहे लोगों को रौंद दिया था। बावजूद इसके, प्रशासन द्वारा ऐसे हादसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाये गये हैं। इस क्षेत्र में वाहन धीमी गति से चलें, इसके लिए चेतावनी बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जाने चाहिए।
घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली, वो मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025