आगरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में पार्टीजनों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सहित विपक्षी दल बाहर से एसआईआर का विरोध करते दिख रहे हैं, लेकिन अंदरखाने अपने कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से इसी काम में लगा रखा है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा कि यह समय सजग रहने का है। बूथ स्तर पर एसआईआर मजबूत होगा, तो संगठन भी मजबूत होगा।
संक्षिप्त यात्रा पर आए मुख्यमंत्री मंडलायुक्त कार्यालय में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों के भाजपा सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, जिला पंचायत अध्यक्षों, महापौरों, जिलाध्यक्षों और बीएलए-1 के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने एसआईआर की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके बाद आने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची को अत्यंत सावधानी के साथ परखा जाना चाहिए।
सीएम योगी ने मतदाता सूची से जुड़े तीन महत्वपूर्ण फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई फॉर्म 6: जब किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो। फॉर्म 7: यदि सूची में कोई अपात्र या गलत नाम शामिल हो गया हो।फॉर्म 8: किसी मतदाता के नाम या अन्य विवरण में सुधार हेतु। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से बाहर न रह जाए।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा–वार एसआईआर की प्रगति पर चिंता जताते हुए कहा कि आगरा महानगर की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा समर्थक मतदाताओं की केवल 55% मैपिंग ही हो पाई है, जो संतोषजनक नहीं है। इसी तरह मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी महानगर में भी प्रगति बेहद धीमी पाई गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ढिलाई अब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर मैपिंग को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में काम संतोषजनक स्तर तक नहीं पहुंचा है, वहां के सांसद, विधायक और पदाधिकारी अगले तीन दिन केवल एसआईआर कार्य में जुटें और इस दौरान किसी अन्य कार्य को प्राथमिकता न दें।
बैठक में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, चौधरी लक्ष्मी नारायण, योगेंद्र उपाध्याय, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, पक्षालिका सिंह, छोटे लाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, चौधरी बाबूलाल, एमएलसी विजय शिवहरे, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता सहित मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक उपस्थित रहे।
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक - January 31, 2026