गोवा विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दफ्तरों में छापेमारी की गई है। इस दौरान एक दफ्तर से गांजा बरामद होने की सूचना है। सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC के एक वर्कर को हिरासत में लिया गया है।
प्रशांत किशोर गोवा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए चुनावी जमीन तैयार कर रहे हैं। उन्होंने गोवा में आठ बंगले किराए पर ले रखे हैं और यहां उनकी टीमें काम कर रही हैं। गोवा पुलिस ने पोरवोरिम के कई बंगलों में छापामारी की। इस रेड के दौरान ही I-PAC के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए 28 वर्षीय वर्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें टीएमसी के लिए काम कर रहे प्रशांत किशोर और ममता के बीच हाल ही के दिनों में खटास आई है।
ममता, प्रशांत के बीच तल्खी
पिछले कुछ समय से ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच मतभेद बढ़ने को लेकर अटकलों का दौर जारी है। बंगाली दैनिक आनंद बाजार पत्रिका ने दोनों के बीच SMS का आदान-प्रदान होने की भी जानकारी दी है।
अखबार के अनुसार प्रशांत किशोर ने ममता को टेक्स्ट मैसेज में लिखा कि वे बंगाल, मेघालय और ओडिशा में टीएमसी के लिए काम नहीं करना चाहते, जिसका जवाब सीएम ममता ने ‘धन्यवाद’ कहते हुए दिया।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025