पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी रैलियों में विपक्ष पर निशाना साधने के लिए भारत की प्रशंसा करते आ रहे हैं। सत्ता हाथ से जाती देख इमरान भारत की विदेश नीति के मुरीद हो गए थे। एक बार फिर इमरान ने लाखों लोगों के सामने भारत की तारीफों के पुल बांधे। शनिवार को एक रैली में उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो दिखाते हुए कहा, ‘यह होता है एक आजाद मुल्क’।
इमरान लगातार शहबाज सरकार पर अमेरिका के साथ मिलकर उन्हें अपदस्थ करने का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को फिर उन्होंने शहबाज शरीफ की गठबंधन वाली सरकार को ‘आयातित सरकार’ करार दिया।
ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में इमरान खान ने कहा, ‘अब मैं आपको दो मुल्कों के विदेश मंत्री दिखाना चाहता हूं। पहले हिंदुस्तान के विदेश मंत्री को (अमेरिका ने) हुक्म दिया कि आप रूस से तेल न खरीदें। गौर से सुनें, हिंदुस्तान अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है। हमारा अमेरिका के साथ कोई गठबंधन नहीं है। जब अमेरिका ने भारत से कहा कि आप रूस से तेल न खरीदें तो उनके विदेश मंत्री ने क्या कहा, देखें।’
लाखों पाकिस्तानियों को दिखाया जयशंकर का करारा जवाब
खान ने एस. जयशंकर का एक वीडियो प्ले किया। इसमें देखा जा सकता है कि यूरोप यात्रा के दौरान जब जयशंकर से पूछा गया, ‘क्या देश हित के लिए आप इस युद्ध में पैसा लगा रहे हैं?’ जयशंकर ने इसका जवाब दिया, ‘क्या रूस से गैस खरीदना युद्ध में पैसा लगाना नहीं है? क्यों सिर्फ भारत का पैसा और भारत आने वाला तेल ही युद्ध की फंडिंग है यूरोप आने वाली गैस नहीं? अगर यूरोपीय व पश्चिमी देशों और अमेरिका को इतनी चिंता है तो वे क्यों ईरान और वेनेजुएला के तेल को बाजार में आने की अनुमति नहीं देते? उन्होंने तेल के हमारे अन्य सभी स्रोतों को बंद कर दिया और फिर कहते हैं कि आप मार्केट में नहीं जाएंगे और अपने लोगों के लिए सबसे अच्छा सौदा नहीं करेंगे।’
‘ये होता है आजाद मुल्क’
वीडियो खत्म होने के बाद इमरान बोले, ‘सुना? जिनको समझ में नहीं आया, मैं समझाता हूं। विदेश मंत्री से उन्होंने कहा कि रूस से तेल मत खरीदो। जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि तुम कौन होते हो हमें बताने वाले? यूरोप रूस से तेल खरीद रहा है। हमारे लोगों को जरूरत है, हम खरीदेंगे। यह होता है आजाद मुल्क।’ इमरान ने कहा कि हमने रूस से सस्ता तेल खरीदने की बात कर ली थी लेकिन इस आयातित सरकार की हिम्मत ही नहीं हुई।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025