rss pracharak mahendra ji

World Youth Skills Day पर RSS के क्षेत्र प्रचारक ‘महेन्द्र जी’ ने युवाओं से की ये बड़ी अपील

BUSINESS Education/job

Mathura, Uttar Pradesh, India. विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के क्षेत्र प्रचारक महेन्द्र जी ने युवाओं सी बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा- हमें नौकरी देने वाला बनना है। वे दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति दीनदयाल धाम, फरह (मथुरा, उत्तर प्रदेश) के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विश्व युवा कौशल दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व के युवाओं को रोज़गार, काम और उद्यमिता के लिये आवश्यक कौशल प्रदान करना है। विश्व युवा कौशल दिवस हर वर्ष 15 जुलाई को मनाया जाता है।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेंद्र जी क्षेत्र प्रचारक पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय, हरिगढ़ के कुलपति डॉ. चंद्रशेखर, प्रख्यात कथावाचक अतुल कृष्ण महाराज, MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) के डिप्टी डायरेक्टर श्री बृजेश यादव, MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) के सहायक निदेशक डॉ मुकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवल कर किया ।

 

मुख्य वक्ता के रूप में एमएसएमई के उप निदेशक बृजेश यादव ने कहा कि ज्ञान, शिक्षा और अनुभव से आप कुशल उद्यमी बन सकते है। उन्होंने कहा सदैव अपना मनोबल ऊँचा रखे और सकारात्मक सोच से काम करें।  MSME के सहायक निदेशक डॉ मुकेश शर्मा ने छात्रों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और गौ उत्पादों पर विशेष रूप से बात की।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी ने कहा कि आज हम शिक्षा केवल नौकरी पाने के लिए ही ग्रहण कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। शिक्षा संस्कारित एवं कौशलयुक्त हो। आज का युवा कौशल से ही कुशल बनेगा। उन्होंने कहा आज हमें स्वदेशी उत्पादों को अधिक बनाकर उसे दैनिक उपयोग में लाना चाहिए इससे युवाओं को उद्यमी बनने में मदद भी मिलेगी। हमें नौकरी देने वाला बनना है।

deendayal dham
कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

कार्यक्रम अध्यक्ष उद्योगपति पूरन डावर ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता। हमें अपने अंदर कुछ न कुछ कौशल विकसित करना ही होगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने भी विचार रखे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे कोई न कोई उद्यम स्थापित करें।

 

प्रसिद्ध कथावाचक अतुल कृष्ण महाराज ने गौपालन पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि केवल गाय का मूत्र और गोबर को ही पूज्य माना गया है, क्योंकि गाय के मूत्र में कैंसर के कीटाणु मारने की क्षमता होती है। उन्होंने बताया कि भारत की GDP की ग्रोथ में गाय के पंचगव्य उत्पाद सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

 

समिति के अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन नितिन बहल ने किया । इस अवसर पर दीनदयाल धाम के निदेशक  सोनपाल, समिति के मंत्री डॉ. हरिराम भदौरिया, डॉ हेमेंद्र यादव, डॉ. अनुराग शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मथुरा किशन चौधरी, कमल कौशिक, रणवीर, सुरेश चंद शर्मा, राजवीर, दीपक अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती, नितिन अग्रवाल, ज्ञानेंन्द्र गौड संपर्क प्रमुख विहिप, गोपाल राठी, विनीत शर्मा,पंकज लवानिया आदि लोग मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh