पूर्वी यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सैन्य कार्रवाई की घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है.
इस बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने फिर से वही बात दोहाराई है कि तत्काल तनाव कम करने की ज़रूरत है.
टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, ”दो दिन पहले ही सुरक्षा परिषद में यूक्रेन की स्थिति पर बात हुई थी और भारत ने तत्काल तनाव कम करने और डिप्लोमैसी के ज़रिए सभी मुद्दों के समाधान की बात कही थी लेकिन अफ़सोस है कि अतंर्राष्ट्रीय समुदाय की तनाव कम करने की कोशिशों को समय देने की मांग को सुना नहीं गया. हालात ख़तरनाक हैं और गहरे संकट की ओर बढ़े रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ”इसे लेकर हम गहरी चिंता ज़ाहिर करते हैं. अगर हालात को सावधानी से नहीं संभाला गया तो क्षेत्र की शांति और स्थिरता ख़तरे में पड़ जाएगी. हम तत्काल तनाव कम करने की मांग करते हैं. हम किसी भी ऐसी कार्रवाई से बचने की सलाह देते हैं जिनसे हालात और बिगड़ सकते हैं. मैं सभी पक्षों से अपील करता हूँ कि अपने हितों को लेकर जो मतभेद हैं, उन्हें कम करने की कोशिश करें. भारत सभी पक्षों के वैध सुरक्षा हितों का ध्यान रखने की अपील करता है. भारत हमेशा से अंतर्राष्ट्रीय नियमों और संबंधित देशों के समझौतों के आधार पर विवादों को सुलझाने की वकालत करता रहा है.”
-एजेंसियां
- सनातन के प्रति नकारात्मक व्यवहार के कारण सपा की हार हुई, 2027 के चुनाव में भी होगी करारी हार: CM योगी - March 4, 2025
- Radhe Guru Maa and MLA Prakash Surve Inaugurate a Dialysis Center in Dahisar, Mumbai - March 4, 2025
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025