भारत की दिग्गज मसाला कंपनी MDH अब बिकने की कगार पर पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) इसे खरीदने की दौड़ में शामिल है। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड MDH मसाले बनाने वाली कंपनी महाशियान दी हट्टी के मेजॉरिटी स्टेक खरीदने के लिए कंपनी से बातचीत कर रही है।
15 हजार करोड़ तक हो सकती है डील की वैल्यू
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि MDH का वैल्यूएशन 10 से 15 हजार करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। भारत में ब्रांडेड मसालों का बाजार खासा बड़ा है और अनुमान है कि 2025 तक यह दोगुना होकर 50,000 करोड़ हो जाएगा।
HUL के शेयर चढ़े
इन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद HUL के शेयर मंगलवार को मजबूती के साथ 2,055 रुपए के स्तर पर खुल। कंपनी के शेयर सोमवार को 2,051.45 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे। हालांकि, इसके बाद BSE पर कंपनी के शेयर चार फीसदी तक गिरकर 1,969.25 रुपए पर आ गए।
छोटे से खोखे से हुई थी मसाला बेचने की शुरुआत
MDH मसाला कंपनी की शुरुआत महाशय धर्मपाल गुलाटी ने एक छोटा सा खोखा लगाकर की थी। करोलबाग की अजमल खां रोड पर एक छोटा सा खोखा लगाकर महाशियां दी हट्टी (MDH) के नाम से मसाला बेचना शुरू कर दिया। उनके मसाले लोगों को इतने पसंद आए कि कुछ ही समय में उनकी दुकान मसालों की मशहूर दुकान बन चुकी थी।
धर्मपाल सिंह गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। पाकिस्तान विभाजन के समय उनका परिवार अमृतसर आ गया था। कुछ समय बाद वे परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे। 3 दिसंबर 2020 को धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया था।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025