Hathras, Uttar Pradesh, India. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियत्रंण एवं रोकथाम/बचाव के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के थाना, पुलिस चौकी, सरकारी कार्यााालयों, बैंक व चौराहों आदि स्थानों पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया।
अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के क्रम में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानो सुभाष बाजार मैण्डू, बापू बाजार मैण्डू, मौ0 अहैरियान मैण्डू, मौ0 जोगियान मैण्डू, मौ0 जाटवान कला मैण्डू, मौ0 जाटवान खुर्द मैण्डू, मौ0 हुण्डावाला मैण्डू, मौ0 कसाईखाना मैण्डू, मौ0 गडरियान मैण्डू, चामुण्डा मन्दिर मैण्डू, वमनखेडी मैण्डू, कार्यालय नगर पंचायत मैण्डू, बैंक ऑफ आर्यावर्त मैण्डू, पथवारी मन्दिर मैण्डू, पुलिस चौकी मैण्डू, थाना हाथरस जंक्शन, मेन बाजार पुरदिलनगर, चौकी चौराहा पुरदिलनगर, कन्या इण्टर कॉलेज पुरदिलनगर, जलेसरी गेट पुरदिलनगर, सिंचावली रोड पुरदिलनगर, पुलिस चौकी पुरदिलनगर, आर्यावर्त बैंक पुरदिलनगर, स्टेट बैंक पुरदिलनगर, कैनरा बैंक पुरदिलनगर, नगर पंचायत कार्यालय पुरदिलनगर, श्री गोपाल इण्टर कॉलेज पुरदिलनगर, कोतवाली सिकन्द्राराऊ, अमोल चन्द पब्लिक स्कूल(कोविड) सि0राऊ, तहसील परिसर सि0राऊ, कार्यालय क्षेत्राधिकारी सि0राऊ, केनरा बैंक सि0राऊ, पुलिस चौकी सलेमपुर, एल0आई0सी0 सि0राऊ, बैंक ऑफ बडोदा सि0राऊ, फायर स्टेशन सि0राऊ, बाजार सि0राऊ पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया।
इसके साथ ही लोगोंं से अपील की जा रही है कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे। जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे। हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहेंI बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत पालन करें।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025