लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी राज्य की सुरक्षा और जनता की सेवा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा — “मैं सभी शहीद पुलिसजनों को नमन करता हूं। सरकार उनके परिवारों के कल्याण और उनकी सुविधाओं के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ हर जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
योगी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कर्तव्य निर्वहन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के तीन वीर पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। उन्होंने उनके परिवारों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण प्रणाली में किए जा रहे बदलावों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस बार 60,244 नए पुलिसकर्मियों को हाइब्रिड मॉडल पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा– “प्रशिक्षण में शारीरिक दक्षता और कानून की जानकारी के साथ-साथ तकनीकी कौशल, साइबर अपराध की जांच, संवेदनशील संवाद, एआई आधारित मॉडल और सिमुलेशन अभ्यास शामिल हैं। यह नई पीढ़ी की नई पुलिस तैयार करने का अभिनव प्रयास है,”।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिजिटल युग ने जहां जीवन को सरल बनाया है, वहीं साइबर अपराध जैसी नई चुनौतियां भी सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसजनों को नमन करते हुए कहा कि — “उत्तर प्रदेश पुलिस देश की सबसे बड़ी पुलिस बलों में से एक है, और उसकी बहादुरी, सेवा भावना व समर्पण पर पूरे प्रदेश को गर्व है।”
साभार – मीडिया रिपोर्ट्स
- देवभूमि में कड़े नियम: बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लग सकता है प्रतिबंध, BKTC ला रही है बड़ा प्रस्ताव - January 25, 2026
- आगरा में ‘न्यायिक संवाद’: न्यायमूर्ति नलिन श्रीवास्तव बोले- “न्याय तक आम आदमी की पहुंच के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण अनिवार्य” - January 25, 2026
- भारतीय ज्ञान परंपरा को मिलेगी नई दिशा: आगरा कॉलेज में स्थापित होगी ‘महाराजा अग्रसेन शोधपीठ’, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया ऐलान - January 25, 2026