यूपी उपचुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर सूबे की सियासत गरमायी हुई है। अब समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी के इस नारे पर पलटवार करते हुए नया नारा जारी किया है। दरअसल, लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है- न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे।
समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर ‘न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे’ नारे वाले पोस्टर को महराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है। माना जा रहा है कि सपा ने इस पोस्टर के जरिए सीएम योगी पर पलटवार किया है। वहीं, लोकसभा चुनाव की तरह सपा एक बार फिर पीडीए वोटबैंक को साधने का प्रयास करेगी। इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था।
बता दें कि सीएम योगी अपनी जनसभा में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे का इस्तेमाल करते रहे हैं। जिसका विपक्षी दलों पुरजोर विरोध किया है। इस बीच संघ के सरकार्यवाह होसबाले ने हाल ही में इस नारे का समर्थन करते हुए कहा था कि इसे हमें आचरण में लाना होगा। कुछ लोग हिंदू समुदाय को तोड़ने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद प्रदेश की सियासत ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर गरमायी हुई है।
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025