अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) अब फिलीपींस में निवेश की तैयारी में है। फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय के तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि अडानी पोर्ट्स ने फिलीपींस के बटान में एक 25 मीटर डीप पोर्ट को डेवलप करने में दिलचस्पी दिखाई है।
इसमें आगे कहा गया है कि प्रेसिडेंट मार्को ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की योजना का फिलीपींस में स्वागत किया है।
उन्होंने कहा है कि एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स को संभालने पोर्ट्स की तरह विकसित किया जाए, जिससे फिलीपींस ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा कर सके। हाल ही में गौतम अडाणी के बेटे और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) करण अडाणी ने फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के साथ मुलाकात की थी।
पैनामैक्स वेसल्स जहाज को भी कर सकेंगे ऑपरेट
अडाणी पोर्ट्स द्वारा डेवलप किए जाने वाले पोर्ट से पैनामैक्स वेसल्स जहाज को भी हेंडल या ऑपरेट किया जा सकेगा। अमूमन इस तरह का जहाज 50,000 से 80,000 टन डेडवेट तक का होता है। यह भारी मात्रा में सामान ले जाने में सक्षम होता है। दुनिया में कम ही बंदरगाहों में इस तरह के भारी भरकम जहाजों को हँडल करने की सुविधा होती है।
भारत के अलावा अडाणी पोर्ट्स श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल में कर रहा काम
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इजराइल में पहले से ही काम कर रही है। कंपनी इजराइल में हाइफा पोर्ट ऑपरेट करती है। वहीं श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह का वेस्ट कंटेनर टर्मिनल (WCT) और ऑस्ट्रेलिया के प्रशांत महासागर के समुद्री तट पर एबॉट पॉइंट टर्मिनल भी ऑपरेट कर रही है.
-एजेंसी
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025