आगरा। विधान परिषद सदस्य और भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने आगरा में नकली दवाओं के सिंडीकेट का खुलासा होने पर कहा है कि नकली दवाओं के नेटवर्क के समूल खात्मे के लिए वे जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। सीएम से अनुरोध करेंगे कि इस नेटवर्क की जड़ों पर प्रहार करने के लिए सभी संबंधित विभागों की संयुक्त टीम बनाई जाए ताकि इन पर सही से शिकंजा कसा जा सके।
भाजपा एमएलसी ने कहा कि आगरा नकली दवाओं के लिए लगातार बदनाम हो रहा है। पहले भी तमाम लोग पकड़े गये हैं, लेकिन समग्र रूप से शिकंजा न कस पाने के कारण ये लोग कोर्ट से बरी हो जाते हैं। इसी वजह से और भी लोगों का हौसला बढ़ रहा है और वे बेखौफ होकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। वे मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे कि जब भी किसी नकली दवा वाले पर कार्रवाई हो तो इससे जुड़े सभी संबंधित विभाग संयुक्त रूप से जांच कर कानून का ऐसा शिकंजा कसें कि ये नक्काल बच न पाएं।
इसके साथ ही श्री शिवहरे ने प्रशासन इस बात की गहराई से जांच करे कि इन नकली दवाइयों की सप्लाई निजी अस्पतालों में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर तो नहीं हो रही थी। कहीं ऐसा तो नहीं था कि जिन अस्पतालों में लोग स्वस्थ होने के लिए जाते हैं, वहीं नकली दवाओं के कारण उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा था।
एक वक्तव्य में एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि आगरा के नकली दवा नेटवर्क पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी नजर है। आगरा ही नहीं, पूरे प्रदेश में कितना भी बड़ा दवा माफिया हो, वह बच नहीं पाएगा। आने वाले दिनों में लोग देखेंगे कि दवा माफिया का क्या अंजाम होगा। उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए दवाएं खाते हैं और ये दवा माफिया दवा के नाम पर जहर बेच रहा था।
श्री शिवहरे ने कहा कि जांच एजेंसिया इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचकर उस पर प्रहार करे। नकली दवा बनाने वालों से लेकर सप्लाई चेन से जुड़े लोगों के साथ ही इन्हें बेचने वालों पर तगड़ा प्रहार हो ताकि आगे से ये इस तरह का दुस्साहस नहीं कर सकें। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क से जुड़े लोगों द्वारा नकली दवाओं से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किए जाने की भी वह मांग करेंगे।
- नेपाल ने फेसबुक, एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया बैन - September 5, 2025
- गुरुकुल से स्मार्ट क्लास तक: हर युग में शिक्षक रहे प्रासंगिक शिक्षक दिवस पर विशेष - September 5, 2025
- प्योर ईवी का बस्ती में शोरूम लॉन्च, हाई-परफॉर्मेंस ई-टू-व्हीलर्स और प्योरपॉवर रेंज उपलब्ध - September 4, 2025