Hathras, Uttar Pradesh, India. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों, जिले के कोविड संक्रमण की स्थिति व प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत शासन से नामित नोडल अधिकारी प्रभात कुमार सारंगी स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नई दिल्ली ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर उपकेंद्र पटाखास विकास खण्ड मुरसान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप केंद्र पर चल रहे वैक्सीनेशन के संबंध में बीएसडब्ल्यू संगीता सिंह से जानकारी ली। संगीता सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। वैक्सीनेशन की प्रथम डोज व्यक्तियों को दी जा रही है। नोडल अधिकारी ने वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने एवं शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक वायल में वैक्सीनेशन की 10 डोज होती है, 1 वायल समाप्त होने के बाद ही दूसरी वायल का प्रयोग शुरू करें। खण्ड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा ने बताया कि इस ग्राम पंचायत की कुल आबादी 2354 तथा 400 परिवार हैं उन्होंने बताया कि 6 सदस्य निगरानी समिति के माध्यम से 7 दिन में 203 परिवारों का सर्वे का कार्य किया गया है। लक्षण युक्त मरीजों को निगरानी समिति के माध्यम से मेडिसिन की किट का वितरण किया जा रहा है तथा सफाई कर्मचारियों के माध्यम से गांव में सैनेटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य की धीमी प्रगति होने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही साथ उन्होंने संक्रमण से बचाव के संबंध में लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्र मोहन चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024