श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ चौबीस जिनालय में भक्तामर पाठ एवं शांति पाठ
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. दीपावली के दिन जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण हुआ था। पावापुरी तिथि के अनुसार श्वेताम्बर जैन मंदिरों में महावीर निर्वाण लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम दो नवम्बर को हुआ। इस दौरान श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम हुआ। परमात्मा की जयकार होती रही। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रावक और श्राविकाओं ने पुण्य लाभ लिया।
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ के निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि निर्वाण लाड़ू चढ़ाने के साथ ही 2551 वीर संवत और जैन धर्म का नववर्ष भी शुरू हुआ है। परमात्मा के प्रथम गणधर गौतम स्वामी को आज ही के दिन केवल ज्ञान प्राप्त हुआ था।
श्री जैन ने बताया कि श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर रोशन मोहल्ला, श्री वासुपूज्य एवं श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर मोती कटरा, श्री महावीर स्वामी मंदिर और श्री कलिकुंड चौबीस जिनालय सेठ का बाग शाहगंज में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। इसके बाद श्री कलिकुंड मंदिर चौबीस जिनालय में वीर निर्वाण नव वर्ष का भक्तामर पाठ एवं शांति पाठ किया गया। 10 ओली जी तपस्वियों का बहुमान किया गया।
उन्होंने बताया कि मूलनायक परमात्मा महावीर स्वामी मंदिर में निर्माण का लाडू करने का लाभ संजय, हर्ष दूगड़ परिवार ने लिया। कलिकुंड पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में लाडू चढ़ाने का लाभ विनीत गोलेछा परिवार ने लिया। उषा वेद द्वारा गौतम स्वामी मंदिर में गौतम रास पढ़ाया गया।
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ रोशन मोहल्ला, श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर पेढ़ी ट्रस्ट रोशन मोहल्ला और श्री वर्धमान महावीर स्वामी मंदिर दादाबाड़ी ट्रस्ट के तत्वावधान में ये कार्यक्रम हुए। स्वल्पाहार का लाभ दलेल सिंह वैद परिवार, संतोकचंद, महेंद्र कुमार लोढ़ा परिवार ने लिया।
इस मौक पर चिंतामणि ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय चौरड़िया, दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय दूगड़, सुनील कुमार जैन, शरद चौरड़िया, दुष्यंत जैन, विनय वागचर, ध्रुव जैन, रॉबिन जैन, संजय चौरड़िया, अशोक, प्रमोद, अजय, गौरव ललवानी, अशोक कोठारी, शैलेंद्र, प्रवीन बरड़िया, राजीव पाटनी, राजेंद्र धारीवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- यूपी के हाथरस में मां ने मोबाइल से रोका तो बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर गंवाई टांग - December 5, 2024
- अमेठी में ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, एक युवक की चाकू मारकर हत्या दो सगे भाई घायल - December 5, 2024
- विवादास्पद कथाओं से निपटना: प्रणव मिश्रा का सोच-समझकर कहानी कहने का दृष्टिकोण - December 5, 2024