भले ही किसी एक्टर को उसकी फिल्में फ्लॉप होने से फर्क पड़ता हो, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्में लगातार पिट रही हैं। वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘फोटोग्राफ’, ‘मोतीचूर चकनाचूर’ और ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं। इसे लेकर नवाजुद्दीन ने कहा कि फिल्म के फ्लॉप होने का सारा दोष एक्टर पर मढ़ दिया जाता है और डायरेक्टर से सवाल तक नहीं किया जाता। लेकिन उन्हें अपनी फिल्में फ्लॉप होने से फर्क नहीं पड़ता।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसके लिए शाहरुख खान का उदाहरण दिया। नवाजुद्दीन ने कहा कि शाहरुख खान को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं।
‘पिक्चर चले ना चले, लेकिन नवाजुद्दीनी तो चलेगा’
नवाजु्द्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘पिक्चर चले ना चले, लेकिन नवाजुद्दीनी सिद्दीकी तो चलेगा। मैं कभी हार नहीं मानता हूं और न ही मेहनत करने से पीछे हटता हूं। बाकी इस बात पर भी निर्भर करता है कि मैं ईमानदारी के साथ काम कर रहा हूं या नहीं। एक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर न चलने की कई वजहें होती हैं। हो सकता है कि फिल्म का डायरेक्शन अच्छा न हो। जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटती है तो हम कभी डायरेक्टर पर सवाल नहीं उठाते। हम सारा दोष एक्टर्स पर मढ़ देते हैं और कहते हैं कि इस एक्टर की फिल्म फ्लॉप हो गई।’
‘सब एक्टर पर दोष मढ़ते हैं, डायरेक्टर से सवाल नहीं होते’
नवाजुद्दीन ने आगे कहा, ‘उदाहरण के लिए शाहरुख खान को ले लीजिए। जब शाहरुख खान जैसा बड़ा स्टार, जिसकी दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वह किसी फिल्म में आता है तो वह उन फैंस को एक थाली में सजाकर डायरेक्टर के सामने पेश कर देता है। अगर फिल्म नहीं चलती है तो इसमें सिर्फ अकेले शाहरुख खान की गलती नहीं है क्योंकि वो तो थाली में इतनी ऑडियंस सजाकर दे रहा है ना डायरेक्टर को। इसका मतलब साफ है कि या तो डायरेक्टर की गलती है या फिर कहानी में गड़बड़ है। पर कोई भी उन पर सवाल नहीं उठाता। इसलिए मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।’
इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आएंगे। इसे अक्षत अजय शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा नवाजुद्दीन ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘नूरानी चेहरे’ में नजर आएंगे।
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025
- पीछे नहीं, बराबरी में: केरल के स्कूलों की नई बैठने की व्यवस्था एक क्रांतिकारी कदम - July 23, 2025