kamalkant upamanyu

इस बार पत्रकारों का महाकुंभ राजस्थान के दौसा में, इन मुद्दों पर होगा मंथन

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने दी जानकारी

Mathura, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (इंडिया) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 13,14 मार्च को राजस्थान के दौसा में वृहद स्तर पर होने जा रहा है। इसमें देश भर से पत्रकार जुड़ेंगे और पत्रकार हितों पर मंथन करेंगे।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष और ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने आज ब्रज प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के दौसा में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देशभर के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार भाग लेंगे तथा पत्रकार हितों पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रसन्ना मोहंती एवं सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के पदाधिकारी गण भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से प्रमुख हस्तियों भी शामिल होंगी।

कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि इस सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून, कोरोना संकट में पत्रकारों एवं संस्थानों पर आए संकट, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को आर्थिक सम्बल दिलाने, नेशनल जर्नलिस्ट रजिस्टर, डिजिटल पॉलिसी लागू कराने आदि विषयों पर मंथन होगा। इस दिशा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार प्रांत सरकारों को भेजकर पत्रकार हित में पॉलिसी बनाने  की पहल होगी। पत्रकारों के लिए पेंशन आदि की व्यवस्था के साथ-साथ जिलास्तर में पत्रकार कॉलोनी बनाने, ट्रेन और बसों में तहसील स्तर के पत्रकारों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था करने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।