Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (National commission for Homoeopathy) ने नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, आगरा (Naiminath Homoeopathic Medical College, Hospital & Research Center, kuberpur, Agra) को सत्र 2021-2022 में 136 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी है। इसके साथ ही नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने प्रवेशार्थियों के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं।
100 सीट बीएचएमएस (BHMS) और 36 सीट एमडी (MD (Hom) की हैं। एमडी की बात करें तो मेटिरिया मेडिका (Materia Medica) में छह सीट, रेपेर्टरी (Repertory) में छह सीट, होम्योपैथिक फार्मेसी (Homoeopathic Pharmacy) में छह सीट, ऑर्गन्स ऑफ मेडिसिन (Organon of Medicine) में छह सीट और प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन एंड पीडियाट्रिक्स (Practice of Medicine & Pediatrics) में छह सीट आवंटित की गई है।

इस संबंध में राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के अध्यक्ष डॉ. के.एस. जनार्दन नायर ने नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, आगरा के प्राचार्य को लिखित में जानकारी दी है। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी इस नम्बर पर ली जा सकती है- 9756359846, 8193896315।
उल्लेखनीय है कि नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, कुबेरपुर, आगरा ने कोरोना काल में मरीजों की सेवा का अद्भुत काम किया है। बिना पीपीई किट, बिना दस्ताने, बिना ऑक्सीजन, बिना मास्क, बिना वेंटिलेटर के कोरोना मरीजों का इलाज होम्योपैथी दवा से किया है। किसी को विश्वास ही नहीं था कि कोरोना जैसा जानलेवा वायरस होम्योपैथी से काबू किया जा सकता है लेकिन यह करके दिखाया। विभिन्न अस्पतालों में वेंटिलेटर पर रहे मरीज भी नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, आगरा में आकर स्वस्थ हुए हैं। पोस्ट कोरोना मरीजों को स्वस्थ किया जा रहा है।


नेमिनाथ हॉस्पिटल के सेवाभाव के कारण आगरा की सबसे पुरानी और विश्वसनीय संस्था श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल और पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल ने नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, आगरा के साथ मिलकर यहां कैम्प लगाए। निःशुल्क इलाज में सहयोग किया। कोरोना से बचाव की दवा का भी वितरण किया गया।
नेमिनाथ हॉस्पिटल में डेंगू का इलाज भी हम्योपैथी से किया जा रहा है। तीन से चार दिन में डेंगू पीड़ित स्वस्थ हो रहे हैं। नेमिनाथ हॉस्पिटल की ओर से डेंगू से बचाव की दवा का भी वितरण किया जा रहा है। इसका शुभारंभ केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने किया था।
इस संबंध में पूछे जाने पर नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां से प्रशिक्षित चिकित्सकों ने भी कोरोना का इलाज इसी तरह से किया है।डेंगू का इलाज भी बेहतर ढंग से कर रहे हैं। आधुनिक चिकित्सा पद्धति में वायरस संक्रमण का कोई इलाज नहीं है, लेकिन हम्योपैथी में पहले से ही है। यह धारणा भी निराधार है कि होम्योपैथी में इलाज लम्बा चलता है। नेमिनाथ हॉस्पिटल देश-विदेश का ऐसा पहला होम्योपैथिक अस्पताल है जहां गंभीर मरीजों का इलाज भर्ती करके किया जाता है।
यहां करें क्लिक
यहां करें क्लिक
- समीरा खान मही बाबू88 स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी - March 4, 2025
- यूपी के चंदौली में अचानक 2 हिस्सों में बटी नंदन कानन एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप - March 4, 2025
- औरंगजेब पर सियासी घमासान: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अबु आजमी के बयान का किया समर्थन, बोले- शिंदे को इतिहास का ज्ञान नहीं - March 4, 2025