फाउंड्री नगर में चोरी की वारदातें रोकेंग, जीवनी मण्डी चौराहे पर नहीं खड़े होंगे लोडिंग खाली वाहन
स्ट्रेची पुल के निकट यमुना किनारे पर वाहन पार्किंग के लिए उपलब्ध स्थल का करेंगे निरीक्षण
गुरुद्वारा से सिकन्दरा तक यू टर्न की समस्या, राजमंडी चौराहे पर बेरीकेडिंग को हटाया जायेगा
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीड एंड कॉमर्स आगरा के अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) हरीपर्वत मयंक तिवारी एवं एसीपी (ताज सुरक्षा/यातायात) सैय्यद अरीब अहमद के साथ चैम्बर भवन में गई। बैठक का संचालन स्थानीय प्रशासन समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने किया गया। बैठक में 18 सूत्रीय प्रतिवेदन शहर की यातायात एवं विधि व्यवस्था सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में प्रेषित किया।
अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि यदि यातायात एवं विधि व्यवस्था की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण हो जाये तो शहर की विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बहुत अच्छी होगी। निवर्तमान अध्यक्ष शलभ शर्मा द्वारा प्रत्यावेदन को बिन्दुवार पढ़ा गया
दोनों पुलिस अधिकारियों प्रत्यावेदन पर बिन्दुवार उत्तर देते हुए कहा कि फाउण्ड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र के चोरी के मामले में समन्वय करेंगे। जीवनी मंडी चौराहे पर खड़े खाली लोडिंग वाहन पर 100 प्रतिशत एनफोर्समेंट की कार्यवाही होगी। इस रोड पर जिस क्रेन की ड्यूटी है उसका नम्बर चैम्बर को मुहैया कराया जायेगा ताकि गलत खड़े वाहन पर तुरन्त कार्यवाही हो सके।
नीतेश अग्रवाल द्वारा मांग की गई कि किसी भी मिथ्या शिकायत पर प्रतिष्ठित उद्यमियों पर आपराधिक कार्यवाही न हो। पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि सुल्तानगंज फ्लाईओवर के नीचे लगे पुलिस प्रतिबंध को पूरी तरह खोला जायेगा। यमुना किनारे रोड पर स्ट्रेची पुल के निकट उपलब्ध स्थान का निरीक्षण कर उसे पार्किंग स्थल बनाने पर विचार किया जायेगा।
गुरुद्वारा से सिकंदरा के मध्य यू-टर्न एवं अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की मांग के सम्बन्ध में बताया कि जी-20 प्रोग्राम के तहत मंडलायुक्त के साथ इन सभी समस्याओं के सम्बन्ध में स्थलों पर निरीक्षण किया गया है। शीघ्र ही निर्णय आने की संभावना है।
रुई की मंडी से अर्जुन नगर को जाने वाली रोड पर फाटक सं. 77 एवं 75 पर तैनात यातायात पुलिस की मॉनीटरिंग की मांग की गई। जिस पर पुलिस अधिकारी ने अवगत कराया कि तैनात पुलिस बल की मॉनीटरिंग की जाती है।
इसके अतिरिक्त प्रश्नोत्तर काल में सदस्यों द्वारा फतेहाबाद रोड पर पार्किंग की समस्या गुफा/मॉडल/वायन शॉप, राजामंडी चौराहे पर बेरिकेडिंग, एम जी रोड पर धीमी गति से चलते वाहनों पर स्पीड बेल्ट न लगाने पर चालान की समस्या, भगवान टॉकीज से अब्बूलाला दरगाह पर लाइन लगाकर खड़ी बसों की समस्या, हाथरस रोड पर जलेसर जाने वाली प्राइवेट बसों के अवैध पार्किंग, लोडिंग वाहनों की अवैध पार्किंग आदि विषयों को उठाया गया। सकारात्मक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, प्रकोष्ठ चेयरमैन नरिन्दर सिंह, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, सीताराम अग्रवाल, पी. के. वार्ष्णेय, अमर मित्तल, महेन्द्र कुमार सिंघल, अशोक कुमार गोयल, राजीव अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, सदस्यों में विनय मित्तल, शिशिर भगत (भगत हलवाई), पवन पैंगोरिया, नरेन्द्र तनेजा, मयंक मित्तल, मनोज कुमार गुप्ता, पंकज शर्मा, नीतेश अग्रवाल, मनीष बंसल, संदीप अरोड़ा, सुनील कुमार गर्ग, विवेक मित्तल, गोपाल खंडेलवाल, राकेश कुमार चौहान, अशोक अरोड़ा, राकेश सिंघल, सचिन सारस्वत, रजत सुराना, रीतेश गोयल, पीयूष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विवेक जैन आदि उपस्थित थे।
- Made in India: Agatsa Launches EasyTouch+ – India’s First Smart, Prickless Glucose Meter, CDSCO Approved, Trusted by Over 6,000 Users - August 20, 2025
- रिश्तों की कड़वी हकीकत को प्रदर्शित करती फिल्म ‘दिल बेवफा’ का हुआ प्रीमियर - August 20, 2025
- आगरा के डॉक्टर मल्होत्रा दंपति को चंडीगढ़ में मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, जानिए क्यों - August 20, 2025