नमो भारत ट्रेन में अश्लील हरकत करने वाले युवक-युवती पर कसा शिकंजा, ऑपरेटर भी नौकरी से बर्खास्त

REGIONAL

मुरादनगर। यूपी के दुहाई से मुरादनगर के बीच चल रही नमो भारत ट्रेन में अश्लील कृत्य करने वाले युवक-युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले ट्रेन ऑपरेटर को भी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से सामने आया मामला

नमो भारत की मेंटेनेंस एजेंसी के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार 24 नवंबर की शाम दुहाई से मुरादनगर के बीच ट्रेन के कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। आरोप है कि ट्रेन ऑपरेटर ने इसी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सार्वजनिक परिवहन की छवि को पहुंची ठेस

युवक-युवती की इस हरकत से सार्वजनिक परिवहन सेवा के रूप में नमो भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला। जांच के बाद वीडियो वायरल करने वाले ऑपरेटर ऋषभ कुमार को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया।

तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर वीडियो में दिख रहे अज्ञात युवक और युवती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले ऑपरेटर ऋषभ कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh