Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। वारदात के एक सप्ताह बाद मथुरा पुलिस ने आठ वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी बनवारी को मुठभेड के बाद पकड लिया। इससे पहले बनवारी को शरण देने वाली उसकी बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया था। बनवारी के साथ पुलिस की मुठभेड़ थाना कोसीकलां के कोटवन चौकी क्षेत्र में रेल लाइन किनारे जंगलों में हुई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली बनवारी के पैर में लगी है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। देर रात एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।बनवारी दो बच्चियों को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया था
एक सितम्बर को जमुनापार के एक गांव ढहरूआ में नौ वर्षीय बच्ची का गांव के जंगलों में शव मिला था।
बच्ची शाम को दुकान पर गई थी। उसके साथ आठ वर्षीय एक अन्य बच्ची भी थी। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन की। परिजनों को पता लगा कि गांव निवासी आपराधिक प्रवृत्ति का ट्रक चालक बनवारी पुत्र नक्कू दो बच्चियों को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया है। ट्रक चालक बनवारी उठा पर अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने दिल्ली तक पोस्टर चस्पा कराए गए। बनवारी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
हाइवे से होते हुए आरोपी दिल्ली की ओर बाइक से भागने लगा
एसएसपी, मथुरा डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दुष्कर्म और हत्या के आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार लगी हुईं थीं। देर रात करीब करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि बनवारी कोसीकलां क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। हाइवे से होते हुए आरोपी दिल्ली की ओर बाइक से भागने लगा। सीओ जगदीश कालीरमन, सीओ सदर रमेश मिवारी की टीम ने उसे कोटवन पुलिस चौकी के समीप घेर लिया।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025