मुंबई (अनिल बेदाग) : ओरल कैंसर के बढते मामलों को देखते हुए मर्क स्पेशियलिटीज प्रा. लिमिटेड ने मुंबई मे आज केजी मित्तल अस्पताल के सहयोग से ‘ओरल कैंसर सुरक्षा के लिए दो मिनट की पहल’ एक अभियान शुरू किया है। इस राष्ट्रव्यापी प्रयास का उद्देश्य मुंह के कैंसर के बढ़ते मामलों पर रोक लगाना है औऱ लोगों कों स्व-परीक्षण के बारे में जागरूक करना है।
इस पहल के तहत अस्पतालों में आने वाले मरीजों को भी स्व-परीक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा, जहां प्रतीक्षा कक्षों में रणनीतिक स्थानों पर शीशे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. जेहान धाबर (कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. जिमी मिरानी (कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) और डॉ. डेलनाज़ जे. धाबर (एमडी फिजीशियन व पैलिएटिव केयर एक्सपर्ट) तथा चिकित्सा स्टाफ उपस्थित थे।
कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. जेहान धाबर (बी.एन.डी.ऑन्को सेंटर) ने कहा कि भारत में सिर और गर्दन का कैंसर बहुत आम है और मुंह का कैंसर सबसे तेजी से बढ़ रहा है। लगभग 65% मरीज देर से डॉक्टर के पास आते हैं, जिससे उपचार में देरी होती है। समय रहते इलाज न होने के कारण मरीज की मृत्यू भी हो सकती हैं। इसलिए हर महीने सिर्फ दो मिनट शीशे के सामने खुद की जांच करने से यर कैंसर जल्दी पकड़ में आ सकता है और इलाज करना आसान हो सकता है।
भारत को हेड और नेक कैंसर की राजधानी कहा जाता है क्यों कि भारत में हर साल दो लाख से ज्यादा लोग हेड एंड नेक कैंसर के शिकार होते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। 2022 में, सिर्फ होंठ और मुंह के कैंसर के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। यदि बाकी हेड एंड नेक कैंसर के उप-स्थलों को जोड़ें, तो यह कुल पुरुषों मे होने वाले कैंसर के 20-25% मामलों के बराबर हो जाएगा। दुर्भाग्यवश भारत में ६०-७०% मरीजों का कैंसर तीसरे या चौथे स्टेज में पता चलता है।
कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. जिमी मिरानी (बी.एन.डी.ऑन्को सेंटर) ने कहा कि हर महीने दो मिनट का स्व-परीक्षण बहुत जरूरी है। मुंह में सफेद या लाल धब्बे, लंबे समय तक न भरने वाले घाव, खून आना, दांत ढीले होना, गले या जबड़े में सूजन, निगलने में परेशानी या आवाज में बदलाव जैसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
एमडी फिजीशियन व पैलिएटिव केयर एक्सपर्ट डॉ. डेलनाज़ जे. धाबर (बी.एन.डी.ऑन्को सेंटर) ने कहा कि देश में बढ़ते मुंह के कैंसर के मामलों को देखते हुए समय रहते निदान और इलाज कराना काफी जरूरी हैं।
मुंह का कैंसर आमतौर पर तंबाकू, शराब और एचपीवी वायरस के कारण होता है। अगर बीमारी देर से पकड़ी जाए तो इलाज करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि लोग नियमित रूप से खुद जांच करें और शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें। “मुंह के कैंसर से बचाव के लिए दो मिनट की जांच” अभियान का उद्देश है समय पर बीमारी निदान और इलाज हो ताकि मरीज की जान बचाई जा सकें।
-up18News
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025
- Doctor’s Day 2025: Leading Health Experts Offer Practical Tips for Lifelong Wellness - July 1, 2025