सभी को इंतजार है कि देश में 5G की सेवा कब शुरू होगी। रिलायंस जियो की ओर 5G के संबंध में बड़ी घोषणा की गई। मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो की 5G सेवा देश में कब शुरू होगी। उन्होंने बताया कि दिवाली के मौके पर चार महानगरों से यह सेवा शुरू हो जाएगी। मुकेश अंबानी ने दावा किया कि जियो 5जी दुनिया के सबसे एडवांस्ड 5जी होगा।
दिवाली पर किन शहरों में शुरू होगी 5G सेवा
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इस दिवाली पर 5 G सेवा शुरू हो जाएगी। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस की एनुअल मीटिंग में मुकेश अंबानी की ओर से इस बारे में घोषणा की गई।
दूसरे शहरों तक कब तक 5 G
इस साल दिवाली तक जहां बड़े शहरों में 5 G की सेवा शुरू हो जाएगी वहीं पूरे देश में दिसंबर 2023 तक सेवा शुरू हो जाएगी। रिलायंस जियो की ओर से कहा गया है कि सभी टाउन, तालुके, तहसील में इसकी सेवा शुरू हो जाएगी।
Jio भारत में 5G को जल्द से जल्द और तेजी से रोलआउट करना चाहती है। पिछले काफी समय से Reliance Jio 5जी सर्विसेज को लॉन्च करने पर काम कर रहा है और अब आखिरकार अपनी वार्षिक बैठक में इसके लॉन्च की घोषणा कर दी गई है।
कंपनी का कहना है कि Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस्ड 5G नेटवर्क होगा। दूसरे ऑपरेटर्स से अलग, Jio का 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क पर जीरो डिपेंडेंसी के साथ पेश किया जाएगा। स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर का तीन गुना लाभ होगा। साथ ही स्पेक्ट्रम और कैरियर एग्रीगेशन तकनीक का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा मिश्रण होगा। इसका सीधा मतलब यह है कि Jio 5G कवरेज, कैपेबिलिटी, क्वालिटी का एक अलग कॉम्बीनेशन होगा। 5G के साथ, Jio लो लेटेंसी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कम्यूनिकेशन, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग और मेटावर्स जैसी नई और दमदार सर्विसेज उपलब्ध कराएगा।
इसके लिए Jio ने 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का कमिटमेंट दिया गया है। Jio5G नेटवर्क में पहले से ही मेड-इन-इंडिया 5G स्टैक को उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ करोड़ों यूजर्स एक साथ ही सर्विस का लाभ ले पाएंगे। 5G के साथ, Jio कनेक्टेड इंटेलिजेंस के साथ अरबों स्मार्ट सेंसर लॉन्च करेगा जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स को ट्रिगर करेगा। साथ ही कंपनी सस्ते 5जी प्लान्स को भी लॉन्च कर सकती है।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026