विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और आरएसएस के सुरेश जी ने बांटे प्रमाणपत्र
Agra, Uttar Pradesh, India. भारत सरकार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय आगरा द्वारा रोजगार भारती ब्रज प्रान्त के सहयोग से 11 जुलाई 2022 से 25 अगस्त 2022 तक कम्प्यूटराइज्ड अकाउंटिंग एवं कार्यालय प्रबन्धन पर उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 23 प्रशिणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का समापन एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण दिल्ली गेट आगरा में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुरेश जी प्रमाणपत्र प्रदान किए।
मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी अपनी क्षमताओं को विकसित करें। व्यापार में अकाउंट विश्वास का कार्य है और इसका बहुत बड़ा महत्व है। सरकारी क्षेत्र में नौकरियां सीमित हैं, उद्यमिता क्षेत्र में असीमित अवसर हैं। देश के तमाम उद्यमी छोटे व्यापार आरम्भ करके बड़े बने हैं। खाद उत्पाद के छोटे व्यापाारिक कार्य, कई छोटे व्यापारियों के अकाउंट कार्य से प्रशिक्षणार्थी शुरुआत कर सकते हैं।
मुख्य वक्ता सुरेश जी ने बताया कि प्रशिक्षित एवं स्वथ्य युवा शक्ति से देश बलवान होता है। युवा शक्ति से देश का स्वाभिमान बढ़ता है। महिलाओं के लिए मेंहदी, श्रंगार, गारमेंट क्षेत्र में अच्छा स्थानीय स्तर पर रोजगार हो सकता है। छोटे स्तर से पापड़, अचार, दलिया, दाल आदि का कार्य करके भी महिलाएं आगे बढ़ी हैं।

एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय डॉ. मुकेश शर्मा, आई.ई.एस., सहायक निदेशक ग्रेड 1 ने प्रषिक्षण के दौरान सरकारी विभागों / वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों द्वारा प्रदत्त जानकारी के बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने भावी एवं विद्मान एमएसएमई उद्यमियों के लिए विभागीय जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नए उद्यमियों को उत्पाद एवं सर्विस का चुनाव अच्छी प्रकार से विश्लेषण करके करना चाहिए।
रोजगार भारती ब्रज प्रान्त के महामंत्री सीए प्रमोद सिंह चौहान ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोजगार भारती के प्रयास एवं प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण विषयों की जानकारी प्रदान की।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल ने प्रशिणार्थियों के उत्पाद एवं सर्विस का चुनाव में सहयोग एवं उद्यम चलाने की व्यावहारिक जानकरी प्रदान की। आई.सी.ए.आई आगरा चैप्टर के अध्यक्ष श्री गौरव बंसल ने अकाउटिंग क्षेत्र में व्यावहारिक कार्य करने एवं सेवा उद्यम प्रारम्भ करने हेतु प्रशिणार्थियों की सहायता करने के लिए आश्वासन दिया।
रोजगार भारती ब्रज प्रान्त अध्यक्ष श्री किशोर खन्ना ने अपने अध्यक्षीय उद्बोदन में बताया कि देश के उद्यमियों के परिश्रम से भारत विश्व में पांचवीं महाशक्ति बना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों के परिश्रम से आगरा के अन्य उद्यमियों को भी लाभ होगा।
धन्यवाद ज्ञापन रोजगार भारती ब्रज प्रान्त कोशाध्यक्ष सर्वेश बाजपेयी ने दिया। उन्होंने अवगत कराया कि प्रशिक्षणार्थियों को और अधिक व्यावहारिक ज्ञान के लिए तीन महीने तक आई.सी.ए.आई आगरा चैप्टर का सहयोग लिया जाएगा।
संचालन रोजगार भारती के विभाग संयोजक नितिन बहल ने किया। कार्यक्रम में एमएसएमई के अभिषेक सिंह, सुशील कुमार, दिनेश कुमार, आरएसएस के डॉ. हरीश रौतेला, धर्मेन्द्र, कीर्ति कुमार, आनंद, रोजगार भारती के सोमेश गौतम, राजवीर सिंह शैलेन्द्र शर्मा, विवेक, सौरभ शर्मा, सौरभ गिरि, मनीष, यतेन्द्र द्विवेदी, विकास राठौर, राहुल सक्सैना की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।
—
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025