Agra, Uttar Pradesh, India. ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धक परिणामों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन एवं नए खिलाड़ी तैयार करने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का देशव्यापी आयोजन किया है। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में ये आयोजन हो रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में रहने वाले खिलाड़ी भी इसमें भाग ले सकेंगे। इस संबंध में आज भाजपा जिला आगरा की एक बैठक एकलव्य स्टेडियम आगरा पर इन खेल स्पर्धा की तैयारियों को लेकर हुई। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में खेल स्पर्धा जोरदार होगी।
बैठक में फतेहपुरसीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसलिए किया है कि दूर दराज गाँव में रहने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाया जा सके। इस खेल स्पर्धा का शुभारंभ 15 नवम्बर को सुबह 9 बजे विजय इंटरनेशनल स्कूल, बिचपुरी आगरा में होगा।
श्री चाहर ने बताया कि ये खेल प्रतियोगिता 15 से 20 नवम्बर तक प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित होंगी। इसमें क्रिकेट,कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, वालीबॉल, एथलिटिक्स के खेल होंगे।
विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है-
15 नवंबर प्रातः 9 बजे ब्लॉक बरौली अहीर, बिचपुरी, अकोला के खेल विजय इंटरनेशनल स्कूल बिचपुरी पर होंगे।
16नवंबर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक जगनेर, खेरागढ़, सैंया के खेल माही इंटरनेशनल स्कूल तेहरा पर होंगे।
17 नवंबर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक अछनेरा, फतेहपुर सीकरी के खेल मौनी बाबा खेल मैदान किरावली पर होंगे।
19नवम्बर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक बाह, पिनाहट, जैतपुर, जरार खेल मैदान बाह में होंगे।
20 नवम्बर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक शमसाबाद, फतेहाबाद के खेल माउंट लिट्रा जी स्कूल शमसाबाद रोड पर होंगे।
सांसद खेल स्पर्धा का समापन 28 नवम्बर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर होगा।

सांसद राजकुमार चाहर, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह, खेरागढ़ के विधायक महेश गोयल ने खेल की तैयारियों की अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने की। संचालन जिला महामंत्री संतोष कटारा ने किया।
बैठक में वरिष्ठ नेता अशोक राणा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यशपाल राणा, गौरी शंकर सिकरवार,जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, उमाशंकर माहौर,सोनू चौधरी, सत्यप्रकाश लोधी, जिला महामंत्री संजय चौहान, शिवकुमार प्रमुख, जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक, वीरेंद्र चौहान, जिला मंत्री सहदेव शर्मा, दिग्विजय दोनेरिया, गोविंद चाहर, टिंकू भार्गव, अंशुल राणा, आदित्य कुमार उपनिदेशक युवा कल्याण, रीनेश मित्तल सचिव बास्केटबॉल, शकील सचिव कबड्डी, मनीष दिवाकर सचिव खोखो, राजकुमार अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, एमएन ख़ान सचिव जिला कुश्ती संघ, राम लाल जिला एथलेटिक्स संघ, सुधीर नारायण, क्रीड़ा भारती से राजेश कुशवाहा और प्रवीन आदि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh
- क्या भाजपा में शामिल होंगी भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े! चर्चाओं का बाजार गर्म - August 20, 2025
- IIT Alumni Council Launches World’s First Open-Source Health Platform, with Ayurveda Revisited by Dr Shantaram Kane - August 20, 2025
- शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब कहलाएगी परशुरामपुरी, जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री का जताया अभार - August 20, 2025