rajkumar chahar fatehpur sikri

फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा का फाइनल अब 29 को, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे पुरस्कृत

ENTERTAINMENT NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के अन्तर्गत सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में बैठक आहूत की गयी। बैठक में तय किया गया कि सभी तहसीलों से विजेता और उपविजेता टीमों के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल, 100 मीटर, 400 मीटर लम्बी कूद के फाइनल, 800 व 1600 मीटर की दौड़ तथा कुश्ती का आयोजन 29 नवम्बर 2021 को किया जायेगा। सभी खेल प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होंगे। पहले यह खेल 28 नवम्बर को होने थे।

सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने अवगत कराया कि 29 नवम्बर, 2021 के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर होंगे। सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के अर्न्तगत आयोजित प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं सभी तहसील के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किये जाएंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए.मनीकण्डन, ओलम्पियन जगबीर सिंह, डॉ. हरि सिंह, दिगम्बर सिंह धाकरे, यातायात नितीक्षक आनन्द ओझा, आशुतोष सिंह, नगर निगम के चीफ इन्जीनियर वी. एल.गुप्ता, उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग आदित्य कुमार, मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर नरायन, रीनेश मित्तल, हिमांशु सचदेवा, राममिलन, अरविन्द यादव, रामलाल, शकील खान, मनीष दिवाकर, सतेन्द्र यादव, राजकुमार घई, हरदीप सिंह अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, भाजपा जिलाध्क्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा जिला महामंत्री संजय चौहान, रामकुमार शर्मा, ठाकुर गौरी शंकर, शिवकुमार, पंकजा शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष यशपाल राणा, नागेन्द्र चाहर, हरिओम रावत, गुड्डू चाहर, अन्नू दुबे, अरविन्द पाराशर, दिग्वजय दौनेरिया, कृतिका सोलंकी, अंजु सचान, रोहित रायकवार, सोनू चौधरी, उमा शंकर माहौर आदि उपस्थित रहे।

नेमिनाथ हॉस्पिटल में मधुमेह रोगियों का निःशुल्क इलाज 16 से, यहां करें संपर्क

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh

Dr. Bhanu Pratap Singh