Hathras (Uttar Pradesh, India) । हाथरस में बालिका दिवस के अवसर पर पालिका द्वारा बागला हाॅस्पीटल में जन्म लेने वाली बालिकाओं के माता-पिता को सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने प्रत्येक बालिका के माता-पिता को दुपट्टा उढाकर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
बालिका को जन्म देने वाली माता को मेवा आदि भी भेंट की गयी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हमारी बेटी हमारा अभिमान है और वह लोग बहुत खुशनसीब है जिनके यहाॅ पर बेटियाॅ जन्म लेती है। बेटी एक नहीं दो घर की लाज होती हैं। बेटी माॅ लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा का रूप होती है, तथा हर रूप में पूज्यनीय होती हैं। बेटी का जन्म देने वाली माॅ भी अपने आप को बडा सौभाग्यशाली समझती है।
इन्हें किया गया सम्मानित
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बेटी को जन्म देने वाली माताओं सकीला, पूजा, योगिता, संगीता, सोनी, कविता, रूकसार को सम्मानित किया गया। इस दौरान बेटी बचाओं बेटी पढाओं की जिला संयोजिका शालिनी पाठक व जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्साधीक्षक डॉ. रूपेंद्र गोयल एवं चिकित्सीय स्टाॅफ मौजूद रहे।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024