Hathras (Uttar Pradesh, India) । हाथरस में बालिका दिवस के अवसर पर पालिका द्वारा बागला हाॅस्पीटल में जन्म लेने वाली बालिकाओं के माता-पिता को सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने प्रत्येक बालिका के माता-पिता को दुपट्टा उढाकर एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
बालिका को जन्म देने वाली माता को मेवा आदि भी भेंट की गयी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हमारी बेटी हमारा अभिमान है और वह लोग बहुत खुशनसीब है जिनके यहाॅ पर बेटियाॅ जन्म लेती है। बेटी एक नहीं दो घर की लाज होती हैं। बेटी माॅ लक्ष्मी, सरस्वती व दुर्गा का रूप होती है, तथा हर रूप में पूज्यनीय होती हैं। बेटी का जन्म देने वाली माॅ भी अपने आप को बडा सौभाग्यशाली समझती है।
इन्हें किया गया सम्मानित
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बेटी को जन्म देने वाली माताओं सकीला, पूजा, योगिता, संगीता, सोनी, कविता, रूकसार को सम्मानित किया गया। इस दौरान बेटी बचाओं बेटी पढाओं की जिला संयोजिका शालिनी पाठक व जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्साधीक्षक डॉ. रूपेंद्र गोयल एवं चिकित्सीय स्टाॅफ मौजूद रहे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025