आवास विकास कॉलोनी आगरा में एडवोकेट दंपति की पुत्री से मोबाइल छीना

Crime

Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. एडवोकेट दंपति मेघ सिंह यादव- सरोज यादव की पुत्री सौम्या सिंह से बाइक सवार ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। यह घटना आवास विकास कॉलोनी में हुई। इस घटना के बारे में थाना जगदीशपुर में तहरीर दी गई है।

एडवोकेट सरोज यादव ने बताया कि उनकी पुत्री सौम्या सिंह 21 नवंबर, 2024 को शाम करीब 7.45 बजे शिवालिक स्कूल सेक्टर 7 स्थित बॉस्केट बाल एकेडमी से खेल कर लौट रही थी, तभी शेरवुड स्कूल के कन्हैया जनरल स्टोर के पास अचानक एक व्यक्ति पीछे से सफेद रंग की मोटर साइकिल पर आया। झपट्टा मारते हुए सौम्या के हाथ से मोबाइल छीनकर तेजी से अपनी मोटर साइकिल पर कैला देवी (परशुराम चौक) की तरफ भाग गया।

झपटमारी करके मोबाइल छीनकर भागने पर सौम्या ने बाइक सवार को पकड़‌ने की कोशिश की लेकिन वह हाथ नहीं आया।

सौम्या सिहं शिवालिक स्कूल सेक्टर 7 में कक्षा 12 की छात्रा है। घटना की सूचना 112 नं. पर दी गयी।

आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11 डी निवासी सौम्या के पिता मेघ सिंह यादव एडवोकेट ने इस घटना की तहरीर थाना जगदीशपुरा में दी है।

Dr. Bhanu Pratap Singh