रूस पर कोई आर्थिक पाबंदी लगाने से मैक्सिको का साफ इंकार

INTERNATIONAL


मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस पर कोई आर्थिक पाबंदी नहीं लगाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया कंपनियों की इस बात के लिए आलोचना की कि वे रूस की सरकारी मीडिया की सेंसरशिप कर रही हैं.
एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में लोपेज़ ने कहा, हम किसी भी तरह का आर्थिक प्रतिशोध नहीं लेने जा रहे हैं क्योंकि हम दुनिया की सभी सरकारों से अच्छा संबंध रखना चाहते हैं. मैक्सिको का रुख़ दुनिया के कई देशों के बिल्कुल अलग है, जो यूक्रेन पर हमला करने के कारण रूस पर कई तरह की पाबंदियाँ लगा चुके हैं. अमेरिका सहित कई देशों ने खुलकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क़दम की आलोचना भी की है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ मैक्सिको के वामपंथी नेता लोपेज़ ने कई बार अमेरिका के विदेश नीति की आलोचना भी की है. हालाँकि माना जाता है कि अमेरिका और मैक्सिको के बीच रिश्ते काफ़ी मज़बूत हैं जबकि रूस के साथ उसके रिश्ते सीमित ही हैं. रॉयटर्स के मुताबिक़ मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मैक्सिको के विदेश मंत्री से फ़ोन पर बात की.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh