मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस पर कोई आर्थिक पाबंदी नहीं लगाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया कंपनियों की इस बात के लिए आलोचना की कि वे रूस की सरकारी मीडिया की सेंसरशिप कर रही हैं.
एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में लोपेज़ ने कहा, हम किसी भी तरह का आर्थिक प्रतिशोध नहीं लेने जा रहे हैं क्योंकि हम दुनिया की सभी सरकारों से अच्छा संबंध रखना चाहते हैं. मैक्सिको का रुख़ दुनिया के कई देशों के बिल्कुल अलग है, जो यूक्रेन पर हमला करने के कारण रूस पर कई तरह की पाबंदियाँ लगा चुके हैं. अमेरिका सहित कई देशों ने खुलकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क़दम की आलोचना भी की है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ मैक्सिको के वामपंथी नेता लोपेज़ ने कई बार अमेरिका के विदेश नीति की आलोचना भी की है. हालाँकि माना जाता है कि अमेरिका और मैक्सिको के बीच रिश्ते काफ़ी मज़बूत हैं जबकि रूस के साथ उसके रिश्ते सीमित ही हैं. रॉयटर्स के मुताबिक़ मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मैक्सिको के विदेश मंत्री से फ़ोन पर बात की.
-एजेंसियां
- गांव से गौरव तक: सुधीर सक्सेना ने रायपुर में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल - July 22, 2025
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025