दूसरे दिन शू इंडस्ट्री से जुड़े लगभग रिकॉर्ड 10 हजार लोग शामिल हुए
तकनीकी सत्र में देश-दुनिया के दिग्गजों ने इडस्ट्री का बताया रोड मेप
आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है मीट एट आगरा
Agra, Uttar Pradesh, India. फुटवियर मैन्युफेक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) द्वारा आयोजित मीट एट आगरा का दूसरा दिन इस आयोजन 14 साल का सबसे ऐतिहासिक दिन रहा। सुबह 9 बजे से शुरु हुए फेयर में दूसरे दिन शू इंडस्ट्री से जुड़े लगभग 10 हजार लोगों शामिल हुए। आगरा ट्रेड सेंटर सींगना 14वें मीट एट आगरा का दूसरा दिन टेक्निकल सेशन का रहा, जिसमें इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस क्षेत्र के व्यापक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि आगरा की पहचान ताजमल नहीं, अब जूता है।
तकनीकी सत्र के दौरान वक्ताओं ने प्रजेंटेशन के माध्यम से इंडस्ट्री की बारीकियों पर प्रकाश डाला। दो पैनल डिस्कशन भी हुए। आईसीआईसीआई बैंक के एजीएम दीपक चौधरी ने एक प्रजेंटेशन के जरिये उद्यमियों के लिए उपयोगी योजनाओं पर प्रजेंटेश दिया। इस दौरान रिम्बल के डायरेक्टर नीरज गर्ग ने एक प्रजेंटेशन के जरिये भारत में जूता उद्यमियों के भविष्य पर प्रकाश डाला।

एफमेक अध्यक्ष ने पूरन डावर ने कहा कि कोरोना की मार के बावजूद भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है। मीट एट आगरा जैसे आयोजनों के माध्यम से इंडस्ट्री लाभान्वित हो रही है। मुझे लगता है कि यह सही समय है जब हम सामूहिक प्रयासों से देश को आत्मनिर्भर बनाने में कामयाब होंगे।
डीआई के डायरेक्टर डॉ. प्रेम कुमार कालरा ने कहा कि भारत की युवा शक्ति का आज दुनिया लोहा मान रही है। भारत के युवा हर क्षेत्र में डंका बजा रहे हैं। एजीएम, एसएमई एसबीआई गौरव आरव ने कहा कि आद्योगिक विकास के लिए हम उद्यमी के लिए बड़े सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे हैं

जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा – इंडस्ट्री में लगातार ग्रोथ जिस प्रकार देखी जा रही है वह यह समझने के लिए पर्याप्त है उद्यमियों का भविष्य स्वर्णिम युग की ओर आगे बढ़ रहा है। पैकेजिंग इंडिया के एमडी राहुल सिंघल ने कहा कि उद्यमी और सरकार आज पारस्परिक तालमेल से उद्योगों के लिए अच्छा माहौल बन रहा है। रिम्बल के डायरेक्टर नीरज गर्ग ने कहा कि चाइना पर घटा विश्वास भारत के लिए अवसर लेकर आया है। जूता कारोबार में लगातार ग्रोथ हमें प्रोत्साहित कर रही है। मास्को फाइनेंस यूनिवर्सिटी बोर्ड मेंबर फैसल खान ने वैश्विक बाज़ार पर बात करते हुए जूते से आगरा की पहचान को सराहा। एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने जूता उद्योग के विकास के लिए युवाओं को वैश्विक बाज़ार के अनुरूप प्रशिक्षित किये जाने पर जोर दिया, सीएलई-नार्थ के चेयरमैन मोती लाल सेठी, इफ्कोमा के अध्यक्ष संजय गुप्ता और सीफटीआई के निदेशक सनातन साहू ने भी जूता इंडस्ट्री से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की कार्यक्रम का सञ्चालन टीवी एंकर सौरभ मनचंदा ने किया।
इस मौके पर एफमेक महासचिव राजीव वासन, कन्वीनर कैप्टन एएस राना, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सचिव ललित अरोड़ा, प्रदीप वासन, चंद्र शेखर जीपीआई, ओपिंदर सिंह लवली, डॉ. रजनीश त्यागी, सीसीएलए के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025
- Hope in Surat: 74-Year-Old Liver Cancer Patient’s “Impossible” Recovery Under Herbal Treatment - August 22, 2025
- मंत्री जी के सुपुत्र आ रहे है…डीएम और एसपी पूरी व्यवस्था कराए.. - August 22, 2025